होम /न्यूज /तकनीक /Xiaomi के फोन इतने सस्ते कैसे? कंपनी कैसे निकालती है अपनी लागत और प्रॉफिट, 1-2 नहीं कई हैं कारण

Xiaomi के फोन इतने सस्ते कैसे? कंपनी कैसे निकालती है अपनी लागत और प्रॉफिट, 1-2 नहीं कई हैं कारण

सस्ते क्योंं होते हैं Xiaomi के फोन?

सस्ते क्योंं होते हैं Xiaomi के फोन?

Xiaomi फोन की मांग सस्ती कीमत होने के चलते बहुत ज़्यादा रहती है. कंपनी के फोन कम दाम में बेहतरीन फीचर देते हैं. ऐसे में ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

शाओमी की रणनीति कम मुनाफे पर ज़्यादा फोन बेचने की होती है.
फोन सस्ते होने की दूसरी जो वजह है वह कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी है.

Xiaomi Smartphones : अक्सर जब भी हम नया फोन लेने के बारे में सोचते हैं तो यह संभव नहीं कि रेडमी (शाओमी) के नाम पर विचार न करें. एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने वाले ग्राहक तो सबसे पहले सोचते ही रेडमी के फोन के बारे में हैं. यही वजह है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला बजट स्मार्टफोन रेडमी का ही होता है. काउंटरप्वाइंट की अप्रैल 2022 की रिपोर्ट में सामने आया था कि भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में सैमसंग, शाओमी, रियलमी के स्मार्टफोन हैं. बिक्री में सैमसंग गैलेक्सी A13, रेडमी 9A स्पोर्ट, रियलमी C31 जैसे फोन शामिल हैं.

Xiaomi को ‘चीन का Apple’ कहा जाता है. कंपनी के पास प्रोडक्ट की एक बड़ी रेंज है, लेकिन उनका मुख्य ध्यान उभरते बाजारों पर है. कंपनी के फोन की कम कीमत कई ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनता है.

ये भी पढ़ें- दीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

Xiaomi ऐसे स्मार्टफोन बनाने में कामयाब रहा है जो Apple iPhones और Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप की तरह हैं, और यही बात उन ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद होती है, जो एक किफायती और हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शाओमी अपने फोन के दाम इतने सस्ते कैसे रखती है.

इन वजहों से सस्ते होते हैं Xiaomi फोन
Xiaomi फोन के सस्ते होने का एक मुख्य कारण यह है कि शाओमी की रणनीति कम मुनाफे पर ज़्यादा फोन बेचने की होती है. वहीं ऐपल और सैमसंग ज़्यादा मुनाफे पर कम फोन बेचने पर फोकस रखते हैं. गिज़चाइना की रिपोर्ट में शाओमी के CEO ने बताया है कि कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट सिर्फ 8% या 9% है, जो कि सबसे कम कहा जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ज़्यादातर सेल ई-कॉमर्स के ज़रिए होती है, और कंपनी ऐड का सहारा नहीं लेती है.

ये भी पढ़ें- आपकी गर्लफ्रेंड WhatsApp पर किससे करती है ज्यादा बातें? खुद वॉट्सऐप खोलता है राज, तरीका काफी आसान

वहीं उदाहरण के तौर पर आईफोन 13 की बात करें तो के कंपोनेन्ट की कीमत ही 36% से 37% तक होती है, जिसकी वजह से उन्हें 60% के प्रॉफिट मार्जिन पर सेल करना पड़ता है. यानी कि अगर 1 लाख का आईफोन है तो उसनें 37 हज़ार रुपये का तो सिर्फ कंपोनेन्ट होता है, इसलिए कंपनी इसे बड़े प्रॉफिट पर आईफोन को बेचती है, और आईफोन काफी महंगा होता है.

फोन सस्ते होने की दूसरी जो वजह है वह कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi डिवाइस के साथ आने वाला वेब ब्राउजर यूजर की सभी ऑनलाइन ब्राउजिंग एक्टिविटी को रिकॉर्ड करता है, भले ही इसे ‘incognito mode’ में इस्तेमाल किया गया हो.

ऐसा लगता है कि कंपनी अन्य डिवाइस डेटा भी एकत्र कर रही है जो इसे अपने ग्राहकों के पर्सनल लाइफ के बारे में बताता है.

जल्द आ रहा है नया फोन
इसके अलावा मालूम हुआ है कि कंपनी के Redmi Note 12 सीरीज़ के तीन फोन रेडमी Note 12 (5G), रेडमी नोट 12 Pro, और रेडमी नोट 12 Pro+ के बाद अब कंपनी जल्द भारत में Redmi Note 12 4G को पेश करने की तैयारी में है. ऑफिशियल पेज से मालूम हुआ है कि Redmi Note 12 4G स्नैपड्रैगन 685 SoC से लैस होगा और सेल्फी कैमरे के लिए फोन में एक पंच होल के साथ 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

Tags: Mobile Phone, Redmi, Smartphone, Xiaomi, Xiaomi Redmi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें