होम /न्यूज /तकनीक /एक ऐसा तरीका भी, जिससे फोन में बिना नेटवर्क के हो जाती है Calling, बहुत से लोग नहीं जानते हैं ये

एक ऐसा तरीका भी, जिससे फोन में बिना नेटवर्क के हो जाती है Calling, बहुत से लोग नहीं जानते हैं ये

Wifi कॉलिंग के बहुत से फायदे हैं.

Wifi कॉलिंग के बहुत से फायदे हैं.

Wifi Calling working: फोन में नेटवर्क न हो तो कहीं भी कॉल नहीं किया जा सकता है. मुश्किल तब होती जब किसी से ज़रूरी बात क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

Wifi Calling से कोई भी अपने सिम कार्ड के सेलूलर नेटवर्क से कॉल कर सकता है.
इससे यूज़र कम या जीरो नेटवर्क में भी HD वॉइस कॉल कर सकते हैं.
ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में अब यूज़र्स को Wifi कॉलिंग फीचर मिलता है

Wifi Calling : मैसेज सर्विस से हर वक्त कनेक्ट रहना तो आसान है, लेकिन जितनी अच्छी बातें कॉल पर होती है, वैसी चैटिंग में नहीं हो पाती है. अगर फोन में सही नेटवर्क न हो या फिर ज़ीरो नेटवर्क हो तो फोन एक डिब्बे जैसा हो जाता है, और कहीं भी कॉल करना मुमकिन नहीं होता है. लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि फोन में नेटवर्क न होने पर कॉल हो सकती है तो?

जी हां, ऐसा नई तकनीक से हो सकती है. यहां हम बात कर रहे हैं वाईफाई कॉलिंग की, जिससे बिना नेटवर्क के कॉल करना मुमकिन है. जी हां, वाईफाई कॉलिंग से बिना सेलूलर नेटवर्क के भी कॉल की जा सकती है. अब सवाल ये उठता है कि ये वाईफाई कॉलिंग है क्या और ये काम करती है?

ये भी पढ़ें-UP में Geyser ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, आप कभी न करें ऐसी गलती, होता है बड़ा खतरा

Wifi Calling एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें आप अपने सिम कार्ड के सेलूलर नेटवर्क के बजाए ब्रॉडबैंड कनेक्शन से किसी से भी बात कर सकते हैं.  इस सुविधा के तहत आप उन जगहों में भी आसानी से कॉल कर सकते हैं, जहां पर आपके सिम कार्ड में नेटवर्क सही नहीं आ रहा होता है. यानी कि वाईफाई कॉल के लिए Cellular नेटवर्क की ज़रूरत नहीं होती.

क्या है इसका फायदा?
Wifi कॉलिंग का फायदा ये है कि यूज़र कम या जीरो नेटवर्क में भी HD वॉइस कॉल कर पाएंगे. हालांकि इसके लिए उनके ब्रॉडबैंड में अच्छी स्पीड का होना ज़रूरी है. ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में अब यूज़र्स को Wifi कॉलिंग फीचर मिलता है. इसलिए इस सुविधा का फायदा पाना भी आसान है.

ये भी पढ़ें- फोन खोते ही ये 5 काम ज़रूर कर लें, नहीं तो माथा पकड़ लेंगे, ज़्यादातर लोगों को नहीं पता ये बातें

कैसे इस्तेमाल करें Wifi कॉलिंग फीचर?

  • स्‍मार्टफोन की Settings में जाएं.
  • Wifi & Network ऑप्‍शन को सेलेक्ट करें.
  • यहां आपको Sim & Network Settings सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको एक्टिव Sim सेलेक्ट करना है.
  • यहां VoLTE और Wi-Fi calling दोनों को enable करें.
  • इस तरह आप Wifi Calling के लिए तैयार हो गए.

नोट: ऐसा मुमकिन है अलग-अलग फोन में ये सेटिंग अलग जगह मौजूद हो.

ये भी पढ़ें- ठंड में चलाते हैं हीटर? ये 3 बातें जान लेंगे तो आज ही उठाकर घर से बाहर फेंक देंगे, डराने वाली है वजह

अच्छी बात ये है कि वाईफाई कॉलिंग के लिए आपके पास किसी भी कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन काम करेगा. आपके पास एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए और ऐसा मोबाइल होना चाहिए जो वाईफाई कॉलिंग को सपोर्ट करता हो.

Tags: 5G network, Internet, Internet Speed, Tech news, Tech news hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें