होम /न्यूज /तकनीक /Flipkart ऐप के ज़रिए जीत सकते हैं ढेरों इनाम और डिस्काउंट कूपन, जानें घर बैठे कैसे मिलेगा फायदा

Flipkart ऐप के ज़रिए जीत सकते हैं ढेरों इनाम और डिस्काउंट कूपन, जानें घर बैठे कैसे मिलेगा फायदा

Flipkart Quiz में 5 सवाल पूछे जाते हैं.

Flipkart Quiz में 5 सवाल पूछे जाते हैं.

Flipkart Quiz August 4, 2021: Flipkart क्विज़ जीतने के लिए सभी सवालों का सही जवाब देना ज़रूरी होता है. क्विज़ में पांच ...अधिक पढ़ें

    Flipkart Quiz August 4, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज़ (Flipkart Quiz) भी यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका देता है. ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हुई है और ये आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज़ में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स गेम ज़ोन (Game Zone) सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं.

    इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

    (ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किस-किस ने किया है आपको Block, एक आसान तरीके से कर सकते हैं पता)

    कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?
    अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टॉल नहीं किया है, तो सबसे पहला इसे फोन में डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्रॉयड यूज़र दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

    –अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.

    –अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.

    –गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

    जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूज़र्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

    सवाल – 1) Which of these terms would you not associate with the Indian parliament?
    जवाब 1 : Answer Hour.

    सवाल – 2) Vidhana Soudha is the seat of the state legislature of which state in southern India?
    जवाब 2 : Karnataka.

    (ये भी पढ़ें-  3 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला खूबसूरत फोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले)

    सवाल – 3)  Who recently became the 3rd Indian to win ICC ODI Cricketer of the Year award?
    जवाब 3 : Rohit Sharma.

    सवाल – 4) Which UNESCO World Heritage Site was designed by Frederick William Stevens in 1887?
    जवाब 4 : Victoria Terminus.

    सवाल – 5) Who became the most-nominated living director with 9 Oscar nominations?
    जवाब 5 : Martin Scorsese.

    Tags: Quiz, Tech news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें