Windows 11 Password Change: विंडोज़ 11 अपने यूज़र्स को लॉगइन करने के कई ऑप्शन देता है, जिसमें फेशियल अनलॉक, विंडोज़ हेलो, फिंगरप्रिंट स्कैनर, या पिक्चर पासवर्ड ऑप्शन भी शामिल है. वैसे तो विंडोज़ 11 में लॉगइन करना आसान है, लेकिन ये मुश्किन तब आती है, जब हमें अपने PC को किसी रूम पार्टनर या दोस्ट के साथ शेयर करना होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि PC में हम तमाम तरह के डॉक्यूमेंट को सेव रखते हैं, और फिर ऐसे में किसी के साथ पीसी शेयर करने में थोड़ा डर बना रहता है. अच्छी बात ये है कि विंडोज़ 11 के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने इस परेशानी को भी आसान बना दिया है.
जी हां माइक्रोसॉफ्ट ने यूज़र्स के लिए पासवर्ड रिसेट करने के तरीके को आसान कर दिया है. तो अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं या फिर किसी के साथ शेयर किया है तो चेंज करना चाहते हैं तो हम आपको यहां पूरा तरीका बता रहे हैं.
Step 1- Start Menu पर क्लिक करें.
Step 2-अब Setting ऐप पर जाएं, और फिर Account पर टैप करें.
Step 3: अब आपको Sign-इन के ऑप्शन पर जाना होगा.
Step 4: Password ऑप्शन के नीचे आपको Change बटन पर टैप करना होगा.
Step 5: स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें, और बस आपका काम हो गया है.
अगर Password भूल गए हैं तो ये तरीका अपनाएं…
Step 1: गलत पासवर्ड डालने के बाद, साइन-इन स्क्रीन पर पासवर्ड रिसेट लिंक को सेलेक्ट करें. अगर आप इसके बजाय पिन का इस्तेमाल करते हैं, तो पिन साइन-इन issues देखें.
Step 2: अपने सिक्योरिटी वाले सवालों का जवाब दें.
Step 3: अब नया पासवर्ड डालें.
Step 4: हम नए पासवर्ड से आराम से साइन-इन कर लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Microsoft, Tech news, Tips and Tricks