होम /न्यूज /तकनीक /सर्दियों में आपको गर्म रखेंगे ये कमाल के गैजेट्स, ज़्यादा नहीं करना पड़ेगा खर्च!..

सर्दियों में आपको गर्म रखेंगे ये कमाल के गैजेट्स, ज़्यादा नहीं करना पड़ेगा खर्च!..

बेस्ट विंटर गैजेट्स

बेस्ट विंटर गैजेट्स

सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है, और ऐसे में अगर आप खुद को गर्म रखने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बाज़ार में कई ऐसे गैजेट हैं जो सर्दियों में आपकी जिंदगी को बेहद आरामदेह बना सकते हैं.
बिजली से गर्म होने वाले ये दस्ताने 57% डिस्काउंट के साथ 1,415 रुपये में उपलब्ध है.
बिजली से गर्म होने वाले ये मोज़े आप 63% डिस्काउंट के साथ 1,773 रुपये में खरीद सकते है.

सर्दियां आ चुकी हैं और पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसलिए अगर आप इस ठंड के मौसम में खुद को गर्म और आरामदायक रखने के लिए कुछ गैजेट्स की तलाश कर रहे हैं तो आज बाजार में बिजली से गर्म होने वाले दस्ताने, टोपियों से लेकर लंच बॉक्स तक मिल रहे हैं. यहां हम आपको कुछ ही डिवाइसेज़ के बारे में बता रहे हैं जो इन सर्दियों में आपकी जिंदगी को बेहद आरामदेह बना सकते हैं…

कवच ब्लूटूथ म्यूजिक बीनी हैट: कवच (QAWACHH) का यह ब्लूटूथ म्यूजिक बीनी हैट 57% छूट के साथ 1,299 रुपये में उपलब्ध है. यह बीनी हैट बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है. इसमें चार्जिंग के लिए एक USB इंटरफ़ेस लगा होता है. इसके जरिये इस टोपी को आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे संगीत उपकरणों के साथ बेहद आसानी और जल्दी से पेयर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Year Ender: डुअल डिस्प्ले से लेकर ट्रांसपेरेन्ट बैक तक, 2022 में लॉन्च हुए ये स्टाइलिश स्मार्टफोन

USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल: बिजली से गर्म होने वाला यह शॉल 40% छूट के साथ 5,046 रुपये में उपलब्ध है. इस यूएसबी इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल ऐसे कपड़े से बना हुआ है, जिसे आप आसानी से धो भी सकते हैं. इसे धोने के लिए आप इसमें लगे केबल को आसानी से हटा सकते हैं.

इलेक्ट्रिक हीटेड मोज़े: बिजली से गर्म होने वाले ये मोज़े आप 63% डिस्काउंट के साथ 1,773 रुपये में खरीद सकते है. ये गर्म मोजे भी धोने योग्य कपड़े से बने हुए हैं. इसमें एक डिटैचेबल बैटरी बॉक्स और चार्जिंग केबल लगा होता है.

Milton Futron स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स: Milton का यह गर्म लंच बॉक्स 11% छूट के साथ 1,623 रुपये में खरीदे जा सकते हैं. यह लंच बॉक्स एक इंसुलेटेड बाहरी बॉक्स के साथ आता है. इसमें चार डिब्बे हैं और ऑटो कट-ऑफ और इंडिकेटर जैसी सुविधाओं के साथ आता है.

Crompton Gracee 5-L इंस्टेंट वॉटर हीटर: 5-लीटर इंस्टेंट वॉटर हीटर 51% छूट के साथ महज 3,599 रुपये में खरीद सकते हैं. 3000W का यह गीज़र झटपट पानी गर्म करके देने का दावा करता है.

ARCOVA HOME पॉलिएस्टर सिंगल बेड हीटिंग इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट: बिजली से गर्म होने वाला यह कंबल 55% छूट के साथ महज 999 रुपये में उपलब्ध है. यह सिंगल बेड कंबल एक रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जिससे आप इससे तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं. यह तीन हीट सेटिंग्स प्रदान करता है और इसमें कभी आग न लगने का दावा किया गया है.

हीटिंग ग्लव्स: बिजली से गर्म होने वाले ये दस्ताने 57% डिस्काउंट के साथ 1,415 रुपये में उपलब्ध है. ये खास किस्म के दस्ताने खास तौर से कंप्यूटर पर काम करने के लिहाज से बनाए गए हैं. इसके जरिये आप गेम खेलने, टाइपिंग करने जैसी अन्य गतिविधियां आसानी से कर सकते हैं. ये दस्ताने बेहद नरम कपड़े से बने होते हैं, जिसे आप आसानी से धो भी सकते हैं.

Tags: Mobile Phone, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Winter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें