होम /न्यूज /तकनीक /गर्म पानी के लिए Rod इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों को कहीं लिखकर रख लीजिए, बड़ी परेशानी से बच जाएंगे

गर्म पानी के लिए Rod इस्तेमाल करते हैं तो इन बातों को कहीं लिखकर रख लीजिए, बड़ी परेशानी से बच जाएंगे

हीटिंग रॉड टिप्स.

हीटिंग रॉड टिप्स.

सर्दी के मौसम में पानी गर्म करने के लिए बहुत लोग हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हीटिंग रॉड का उपयोग करने के दौर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हमेशा पहली बाल्टी भरें, उसमें रॉड डाल दें और फिर उसे ON करें.
जब भी इलेक्ट्रिक सामान खरीदें, हमेशा कंपनी यानी कि ब्रांडेड रॉड खरीदें.
अगर आपका हीटिंग रॉड 2 साल से ज़्यादा पुराना हो गया है को ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है.

Winter Heater: सर्दी के मौसम के मौसम में गर्म पानी की एक अहम भुमिका होती है. ज़्यादातर घरों में तो गीज़र लगा हुआ होता है, लेकिन कई घर ऐसे भी हैं जहां लोग कम होने के कारण गीज़र नहीं खरीद सकते हैं, और इमर्शन रॉड से पानी गर्म कर लेते हैं. इमर्शन रॉड से कम कीमत में पानी तो गर्म किया जा सकता है.

लेकिन इसे इस्तेमाल करते समय कई बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, जिससे कि आने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है.

ON करने पर ये बात ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है:-
कई बार जल्दबाजी में हम पहले रॉड ऑन कर देते हैं, और फिर उसे पानी भरी हुई बाल्टी में डालते हैं. लेकिन ये तरीका बिल्कुल गलत है, इससे शॉक/करंट लगने का बहुत खतरा रहता है. इसलिए हमेशा पहली बाल्टी भरें, उसमें रॉड डाल दें और फिर उसे ON करें.

ये भी पढ़ें- नए साल पर इतना बड़ा झटका! WhatsApp आज से इन फोन में नहीं चलेगा, अभी चेक कर लें लिस्ट

इस तरह की बाल्टी का ही इस्तेमाल सही है:-
रॉड से पानी गर्म करने के दौरान कई बार जल्दबाज़ी में लोहे की बाल्टी का इस्तेमाल करने की सोचते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि ऐसा करने पर लेने के देने पड़ सकते हैं. लोहे की बाल्टी से करंट लगने का खतरा काफी बड़ जाता है. इसलिए जब भी रॉड से पाना गर्म करना हो को प्लास्टिक की बाल्टी का ही इस्तेमाल ज़रूरी है.

पुराना रॉड मतलब ज़्यादा केयर:-
पानी गर्म करने वाले रॉड काफी लंबे टाइम तक सही चलते हैं. शायद यही वजह कि कम दाम में लोग सालों-साल इसे बड़ी आराम से चला लेते हैं. लेकिन अगर आपका  हीटिंग रॉड 2 साल से ज़्यादा पुराना हो गया है को ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. पुराने रॉड से करंट का खतरा बना रहता है. इतना ही नहीं ज़्यादा पुराने रॉड बिजली भी खूब खाते हैं.

ये भी पढ़ें-वाह क्या Deal है! iPhone के लेटेस्ट मॉडल को इतना सस्ता कर दिया! फटाफट नोट कर लें ऑफर

लोकल रॉड खरीदने से बचें:-
जब भी इलेक्ट्रिक सामान खरीदें, हमेशा कंपनी यानी कि ब्रांडेड रॉड खरीदें. लोकर ब्रांड के सामान से इलेक्ट्रिक शॉक लगने का खतरा बहुत रहता है. इसके अलावा रॉड को समय-समय पर साफ भी करते रहना बहुत ज़रूरी है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks, Winter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें