Xiaomi 12S Series: शियोमी 12S की लॉन्च डेट आखिरकार सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि शियोमी की 12S सीरीज़ में तीन फोन शियोमी 12S, 12S Pro और 12S अल्ट्रा शामिल हैं. शियोमी 12S सीरीज़ के फोन जर्मनी की कंपनी Leica के साथ को बनाया गया है, जिसका मतलब ये हुआ कि आने वाले फोन की कैमरा सेटिंग में कई खासियत देखने को मिल सकती है. वीबो के पोस्टर से कंफर्म हुआ कि शियोमी 12S सीरीज़ को 4 जुलाई को चीन में पेश किया जाएगा. फिलहाल ऐसा माना जा रहा है कि फोन को दूसरे देशों में नहीं लॉन्च किया जाएगा.
शियोमी 12S के फीचर्स को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. Xiaomi 12S में 6.81-इंच FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED पैनल होने की उम्मीद है. कई रिपोर्ट्स में ये सामने आ चुका है कि फोन को डायमेंसिटी 9000 प्लस चिप के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ का बेस वेरिएंट शियोमी 12S होगा.
(ये भी पढ़ें-WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एंड्रॉयड पर बिना टाइप किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज)
वहीं बाकी दो फोन, Xiaomi 12S Pro और Xiaomi 12S Ultra को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है.
12जीबी तक रैम मिलने की उम्मीद
इसके अलावा इससे पहले जो रिपोर्ट आ चुकी है, उससे मालूम हुआ है कि पहले से लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आएंगे.
Xiaomi 12S Pro Dimensity Edition की बात करें तो लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा. इसके अलावा फोन दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में आ सकता है.
फोन को लेकर 3C सर्टिफिकेशन साइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज़ के बेस मॉडल में 67W फास्ट चार्जिंग फीचर दी जाएगी. वहीं, दोनों Pro मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Tech news, Xiaomi