प्रतीकात्मक तस्वीर. Photo: Moneycontrol.
नई दिल्ली. शियोमी 13 दस्तक देने के लिए तैयार है. कंपनी इस फोन को 1 दिसंबर को लॉन्च करेगी, और उससे पहले ही कंफर्म कर दिया गया है कि ये फ्लैगशिप फोन MIUI 14 के साथ आएगा. इसके अलावा शियोमी ने ये भी बताया है कि फोन के साथ शियोमी बड्स 4 को भी लॉन्च किया जाएगा. खास बात ये है कि लॉन्चिंग से पहले फ्लैगशिप फोन को कुछ फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं. फोन की लाइव फोटो ऑनलाइन स्पॉट की गई है.
डिज़ाइन की बात करें शियोमी 13, लुक के मामले में काफी अपग्रेडेड दिख रहा है. लीक हुई लाइव फोटो में फोन का फ्रंट और बैक दोनों देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि फोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा, इसके बैक पर स्क्वैर शेप मॉड्यूल होगा. ये कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है. फोन को देखा जाए तो ये काफी पतला लग रहा है. हालांकि फोन की लॉन्चिंग के बाद ही इसकी असल डायमेंशन का पता चलेगा.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp पर कैसे बंद करें Reactions के नोटिफिकेशन? काफी आसान है तरीका
लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
लीक रिपोर्ट से ये भी मालूम हुआ है शियोमी 13 में 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. साथ ही इसमें 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात सामने आइ है. इसके अलावा फीचर्स के मामले जो बात सामने आई है वह ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आएगा. बता दें कि ये वही प्रोसेसर है, जो कि वनप्लस 11 में दिया गया है.
कैमरे के तौर पर शियोमी 13 के रियर कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- बहुत काम की हैं Microsoft Word की ये सीक्रेट टिप्स, काम हो जाएगा आसान)
मिली जानकारी के मुताबिक शियोमी 13 में 4800mAh की बैटरी दी जाएगी. कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें तो इसे 35000 रुपये से 45000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|