होम /न्यूज /तकनीक /Xiaomi की बड़ी सेल! 13 हज़ार रु सस्ते में घर लाएं 55 इंच Smart TV, 32 इंच पर भी ऑफर

Xiaomi की बड़ी सेल! 13 हज़ार रु सस्ते में घर लाएं 55 इंच Smart TV, 32 इंच पर भी ऑफर

Photo: Mi TV.

Photo: Mi TV.

शियोमी (Xiaomi) की Independence Day सेल में ग्राहकों को कंपनी के स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से लेकर बाकी गैजेट्स पर कई तर ...अधिक पढ़ें

    Xiaomi के प्लैटफॉर्म पर Independence Day Sale चल रही है. सेल में ग्राहकों को कंपनी के स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से लेकर बाकी गैजेट्स पर कई तरह का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल का आखिरी दिन 9 अगस्त को है और सेल में खरीदारी करने के लिए अगर ग्राहक SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स कैसे हैं… सबसे पहले बात करें स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले ऑफर के बारे में तो ग्राहक Mi TV 4X (43 इंच) को 6,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस टीवी की कीमत है 28,999 रुपये…

    Redmi Smart TV (50 इंच) पर इस सेल में 8,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 36,999 रुपये है. Mi TV QLED 4k (55 इंच) स्मार्ट टीवी को ग्राहक 1,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस टीवी की कीमत 58,999 रुपये है.

    (ये भी पढ़ें-  बेहद सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा)

    ऑफर का आखिरी दिन 10 अगस्त है.

    ऑफर का आखिरी दिन 9 अगस्त है.

    Mi LED TV 4A Pro (32 इंच) को ग्राहक 5 हज़ार रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस टीवी की कीमत 14,999 रुपये है.

    सेल में सबसे बड़ी छूट Redmi Smart TV X55 138.8cm (55 inches) पर दी जा रही है. ग्राहक शियोमी की Independence डे सेल में इस टीवी को 13,000 रुपये की छूट पर घर ला सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 40,999 रुपये है.

    इसके अलावा Mi TV 4X 138.8 cm (55) Black को 5 हज़ार रुपये के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है.

    (ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किस-किस ने किया है आपको Block, एक आसान तरीके से कर सकते हैं पता)

    18 हज़ार की छूट पर 65 इंच की टीवी
    Mi TV 4X 125.7 cm (50) Black को सेल में 6,500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी की कीमत 35,499 रुपये है. आखिर में Redmi Smart TV X65 163.9 cm (65 inches) की बात करें तो इसे 18,000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. इस टीवी की कीमत 56,999 रुपये है.

    Tags: Independence day, Redmi, Xiaomi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें