शियोमी (Xiaomi) एमआई 11 (Xiaomi Mi 11) को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है. खबर है कि कंपनी अपने इस नए मॉडल को अगले साल जनवरी में लॉन्च कर सकती है, लेकिन लॉन्च से पहले ही कंपनी के इस मॉडल के फीचर्स (Features) लीक हो गए हैं. वेइबो (Weibo) पर डिजिटल चैट स्टेशन ( Digital Chat Station) की नवीनतम जानकारी में दावा किया गया है कि Xiaomi Mi 11 टॉप पर बाईं तरफ पंच-होल (Punch Hole) के साथ चौतरफा घुमावदार (Four-Sided Curved Display) डिस्प्ले से लैस होगा. आइए जानते हैं शियोमी Mi 11 के और भी कुछ खास लीक हुए फीचर्स.
Mi 11 के फीचर्स
बता दें कि गीकबेंच लिस्टिंग में शियोमी के जिस फोन को स्पॉट किया गया है, उसका मॉडल नंबर M2012K11C बताया जा रहा है. लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, कंपनी की यह नई फ्लेगशिप Mi 11 स्नैपड्रैगन 875 एसओसी पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगी. Mi 10 में मौजूद स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेर की तुलना में स्नैपड्रैगन 875 Soc प्रोसेसर 10 गुना पावरफुल है.
(ये भी पढ़ें- जल्द महंगा हो सकता है फोन पर बात करना! 20% टैरिफ प्राइस बढ़ाने की तैयारी में Vodafone Idea और Airtel)
फोन का सिंगर कोर स्कोर 1105 और मल्टी कोर स्कोर 3512 हो सकता है. कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Mi 11 में मौजूद नई स्नैपड्रैगन क्वॉवकॉम चिपसेट एप्पल (Apple) की A14 बायोनिक चिपसेट (Bionic Chipset) से भी फास्ट और एडवांस होगा. बता दें कि चिपसेट से चलने वाला यह चीन का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा.
6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 ओएस
Mi 11 के कैमरे क्वालिटी की बात करें तो बता दें कि इसमें पावरफुल लैंस वाले कैमरे होंगे. इसके कैमरा सेंसर की रेंज 108 मेगापिक्सल से 192 मेगापिक्सल तक होगी. इसमें 48 मेगाफिक्लस का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा. खबर है कि यह कंपनी के मौजूदा एमआई 10 (Mi 10) और एमआई 10 प्रो (Mi 10 Pro) मॉडल से एडंवास होगा. इन दोनों मॉडल में ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले (Dual Curved Display) है. इसमें 6जीबी की रैम होगी और यह एंड्रॉयड 11 पर ऑपरेट करेगा.
(ये भी पढ़ें- Samsung के 17 हज़ार वाले फोन को 10,860 रुपये में लाएं घर, मिलेगी 6000mAh की बैटरी)
टिप्सटर के मुताबिक, Mi 11 शुरुआती तौर पर चीन के बाजारों के लिए खास होगा. यदि Mi 11 अगले साल जनवरी में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला सैमसंग की गैलेक्सी एस30 (Samsung Galaxy S30) सीरीज से होगा. बता दें कि जनवरी में सैमसंग अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस30 अमेरिका में जनवरी में लॉन्च करने जा रही है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi, Xiaomi Redmi
FIRST PUBLISHED : November 16, 2020, 15:49 IST