होम /न्यूज /तकनीक /सिर्फ 15,999 रुपये है Xiaomi की नई Mi LED टीवी 4C की कीमत, मिलेगा 10W का स्पीकर

सिर्फ 15,999 रुपये है Xiaomi की नई Mi LED टीवी 4C की कीमत, मिलेगा 10W का स्पीकर

Mi LED TV 4C की कीमत बजट रेंज में है.

Mi LED TV 4C की कीमत बजट रेंज में है.

Xiaomi की नई एंड्रायड टीवी को ग्राहक Mi.com से खरीद सकेंगे. खास बात ये है कि बजट कीमत होने के बावजूद कंपनी इसपर 1,000 ...अधिक पढ़ें

    टेक कंपनी शियोमी ने एक नया 32 इंच का Mi LED टीवी 4C लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. शियोमी के इस नए 32 इंच के बजट टीवी की  कीमत 15,999 रुपये है और ये सिर्फ ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी. स्मार्ट टीवी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. इच्छुक ग्राहक इस एंड्रायड टीवी को Mi.com के जरिए खरीद सकेंगे. खास बात ये है कि बजट कीमत होने के बावजूद कंपनी इसपर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है, लेकिन ये सिर्फ HDFC बैंक कार्ड और ईज़ी EMI पर मान्य होगा.

    विशेष रूप से, शियोमी पहले से ही एक Mi TV 4C Pro बेच रहा है, जिसे 2018 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था. ये 32 इंच का एचडी-रेडी टीवी है, जिसे MI इंडिया वेबसाइट के अनुसार 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है. अगर आप इस बजट टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में बताते हैं.

    (ये भी पढ़ें-  बेहद सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा)

    शियोमी Mi LED TV 4C: स्पेसिफिकेशंस:
    शियोमी का नया Mi LED TV 4C 32 इंच के एचडी-रेडी डिस्प्ले के साथ 60Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिस्पॉन्स टाइम से लैस है. स्मार्ट टीवी में दो 10W स्पीकर दिए गए हैं, जो DTS HD ऑडियो को सपोर्ट करते हैं.

    ये शियोमी के Vivid Picture Engine द्वारा संचालित है और कंपनी के PatchWall इंटरफ़ेस के साथ आता है, जो एंड्रायड टीवी पर बेस्ड है. 32 इंच का Mi LED TV 4C भी Mi क्विक वेक फीचर के साथ आता है, जो कंपनी के अनुसार टीवी की स्क्रीन को पांच सेकंड से भी कम समय में स्टार्ट कर सकता है.

    (ये भी पढ़ें- WhatsApp पर किस-किस ने किया है आपको Block, एक आसान तरीके से कर सकते हैं पता)

    इस टीवी में एक बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूज़र अपने स्मार्टफोन कंटेंट  को बड़ी स्क्रीन पर मिरर कर सकेंगे. ये एंड्रायड टीवी गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके टीवी को कंट्रोल कर सकेंगे. कंपनी इस टीवी के साथ खास रिमोट भी देती है, जिसमें वॉयस असिस्टेंट बटन के साथ-साथ स्पेशल नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो बटन दिया गया है. इसमें किड्स मोड के साथ पैरेंटल लॉक फीचर भी दिया गया है.

    शियोमी के नए Mi LED TV 4C में 64-बिट Amlogic Cortex A53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्ट टीवी 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के तौर पर इस टीवी में ब्लूटूथ v4.2, वाई-फाई, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 1 एवी पोर्ट और ईथरनेट पोर्ट दिए गए हैं.

    Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें