अब झाड़ू-पोछा करने के काम से मिल जाएगी छुट्टी, शाओमी ने लॉन्च किया Vacuum Mop, जानिए क्या है कीमत?

कई लोग खुद साफ़-सफाई करते हुए परेशान हो चुके हैं. आज हम उन्ही के लिए ये खबर लाए हैं. अब आपकी मेहनत खत्म कर देगा ये खास प्रोडक्ट. दरअसल शाओमी ने आज भारत में अपना एक धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च किया (Mi Robot Vacuum Mop) है. शाओमी का यह स्मार्ट प्रोडक्ट आपके घर का झाड़ू-पोछा दोनों कर देगा.
कई लोग खुद साफ़-सफाई करते हुए परेशान हो चुके हैं. आज हम उन्ही के लिए ये खबर लाए हैं. अब आपकी मेहनत खत्म कर देगा ये खास प्रोडक्ट. दरअसल शाओमी ने आज भारत में अपना एक धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च किया (Mi Robot Vacuum Mop) है. शाओमी का यह स्मार्ट प्रोडक्ट आपके घर का झाड़ू-पोछा दोनों कर देगा.
- News18Hindi
- Last Updated: April 17, 2020, 3:29 PM IST
नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से फिल्मस्टार से लेकर आम आदमी तक सभी ने घर का काम करने वाले लोगों को छुट्टी दे रखी थी. इस वजह से सभी लोग झाड़ू-पोछा सब खुद ही कर रहे थे. लेकिन कई लोग खुद साफ़-सफाई करते हुए परेशान हो चुके हैं. आज हम उन्ही के लिए ये खबर लाए हैं. अब आपकी ये मेहनत खत्म कर देगा ये खास प्रोडक्ट. दरअसल शाओमी ने आज भारत में अपना एक धमाकेदार प्रोडक्ट लॉन्च किया (Mi Robot Vacuum Mop) है. शाओमी का यह स्मार्ट प्रोडक्ट आपके घर का झाड़ू-पोछा दोनों कर देगा. यह शाओमी का रोबोट वैक्यूम क्लीनर है. इसका नाम Mi Robot Vacuum Mop P robovac है.
जानें इस प्रोडक्ट की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
>> इस प्रोडक्ट की कीमत 17,999 रुपये है.
>> शाओमी इस स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइस पर 7,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दे रही है.>> शाओमी की इस स्पेशल मशीन को आप 2,999 रुपये महीने की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं.
>> इस रोबॉट वैक्यूम क्लीनर का शिपमेंट 15 सितंबर 2020 से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:- कहीं आपके फोन में भी तो नहीं घुस गया है खतरनाक वायरस? चेक कर ऐसे करें डिलीट
स्मार्ट तरीके से आपके घर को मैप कर के होगी सफाई
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्विटर पोस्ट में इस डिवाइस को लॉन्च किया है. शाओमी के Mi Robot Vacuum Mop P में 2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन, स्मार्ट ऐप कंट्रोल और लेजर डिस्टेंस सेंसर (LDS) नैविगेशन सिस्टम दिया गया है. जो कि स्मार्ट तरीके से आपके घर को मैप करता है. इस शानदार प्रोडक्ट में 12 अलग-अलग सेंसर दिए गए हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी चीजों से टकराने से बचाने और डस्ट खोजने में मदद करते हैं.
इस प्रोडक्ट के फीचर्स
>> शाओमी के रोबोट वैक्यूम क्लीनर में 2-इन-1 वॉटर कंटेनर और 550ml का डस्ट बैग दिया गया है.
>> इस स्मार्ट क्लीनर में वैक्यूम क्लीनिंग, मॉपिंग, सक्शन एंड वाइप ये तीन मोड दिए गए हैं.
>> यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर कारपेट, टाइल, मॉर्बल फ्लोर, टाइल फ्लोर को सपोर्ट करता है.
>> शाओमी के Mi Robot Vacuum-Mop P में क्वॉड कोर कॉर्टेक्स-A7 प्रोसेसर दिया गया है.
>> यह गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है.
>> इस स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर में 3,200 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि इसे 130 मिनट का रनिंग टाइम देती है.
>> शाओमी के इस स्मार्ट डिवाइस को आप Mi Home ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आप रियल-टाइम मैपिंग, स्पॉट क्लीनिंग, शेड्यूल क्लीनिंग कर सकते हैं.
>> इसके अलावा, यूजर्स ऐप के जरिए वर्चुअल वॉल भी सेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या 3 मई तक बढ़ेगी आपके प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी? ट्राई ने बताया पूरा प्लान
जानें इस प्रोडक्ट की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
>> इस प्रोडक्ट की कीमत 17,999 रुपये है.
>> शाओमी इस स्मार्ट क्लीनिंग डिवाइस पर 7,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दे रही है.>> शाओमी की इस स्पेशल मशीन को आप 2,999 रुपये महीने की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं.
>> इस रोबॉट वैक्यूम क्लीनर का शिपमेंट 15 सितंबर 2020 से शुरू होगा.
Mi fans, launching the #MiRobotVaccumMopP.
Key features:- 2-in-1 sweeping + mopping- Smart App control- LDS Laser Navigation SystemA special discount of ₹7,000No cost EMI starting ₹2,999 p/mPrice - ₹17,999Check out - https://t.co/mUC5N6hTrA pic.twitter.com/akUFq2jJfJ— Mi India (@XiaomiIndia) April 17, 2020
ये भी पढ़ें:- कहीं आपके फोन में भी तो नहीं घुस गया है खतरनाक वायरस? चेक कर ऐसे करें डिलीट
स्मार्ट तरीके से आपके घर को मैप कर के होगी सफाई
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्विटर पोस्ट में इस डिवाइस को लॉन्च किया है. शाओमी के Mi Robot Vacuum Mop P में 2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन, स्मार्ट ऐप कंट्रोल और लेजर डिस्टेंस सेंसर (LDS) नैविगेशन सिस्टम दिया गया है. जो कि स्मार्ट तरीके से आपके घर को मैप करता है. इस शानदार प्रोडक्ट में 12 अलग-अलग सेंसर दिए गए हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी चीजों से टकराने से बचाने और डस्ट खोजने में मदद करते हैं.
इस प्रोडक्ट के फीचर्स
>> शाओमी के रोबोट वैक्यूम क्लीनर में 2-इन-1 वॉटर कंटेनर और 550ml का डस्ट बैग दिया गया है.
>> इस स्मार्ट क्लीनर में वैक्यूम क्लीनिंग, मॉपिंग, सक्शन एंड वाइप ये तीन मोड दिए गए हैं.
>> यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर कारपेट, टाइल, मॉर्बल फ्लोर, टाइल फ्लोर को सपोर्ट करता है.
>> शाओमी के Mi Robot Vacuum-Mop P में क्वॉड कोर कॉर्टेक्स-A7 प्रोसेसर दिया गया है.
>> यह गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है.
>> इस स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर में 3,200 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि इसे 130 मिनट का रनिंग टाइम देती है.
>> शाओमी के इस स्मार्ट डिवाइस को आप Mi Home ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आप रियल-टाइम मैपिंग, स्पॉट क्लीनिंग, शेड्यूल क्लीनिंग कर सकते हैं.
>> इसके अलावा, यूजर्स ऐप के जरिए वर्चुअल वॉल भी सेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या 3 मई तक बढ़ेगी आपके प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी? ट्राई ने बताया पूरा प्लान