Xiaomi OLED Vision TV SALE: शियोमी ने हाल ही में Xiaomi OLED Vision TV को लॉन्च किया है, और खास बात ये है कि आज (26 मई) इस टीवी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से हो गई है, और इसे ग्राहक Mi Home, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, और बाकी रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं. ये टीवी प्रीमियम सेगमेंट की टीवी है, और इस स्मार्ट टीवी की कीमत कंपनी ने 89,999 रुपये रखी है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इसपर ग्राहकों को ऑफर भी दिया जा रहा है.
XiXiaomi OLED Vision TV SALE: aomi OLED Vision TV की पहली सेल में अगर ग्राहक HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड और EMI से खरीदते हैं को उन्हें 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस टीवी में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. अगर आप भी इस टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
Xiaomi OLED Vision TV में 55 इंच की स्क्रीन दिया गया है,और ये स्मार्ट टीवी 4K OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जो 3840 x 2160 रेजलूशन को सपोर्ट करता है. इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले Vivid Picture Engine 2, 60Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision IQ, HDR10+, HDR10, HLG जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें Quad core Cortex A73 CPU, Mali G52 MC1 GPU प्रोसेसिंग यूनिट दिया गया है.
मिलेंगे 8 स्पीकर
Xiaomi OLED Vision TV में Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो PatchWall 4 कस्टम स्किन के साथ आता है.. शियोमी के इस प्रीमियम स्मार्ट टीवी में 30W के 8 स्पीकर दिए गए हैं. साथ ही, ये Dolby Atmos, DTS-X जैसे फीचर्स से लैस है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में HDMI 2.1, USB, LAN, AV, Optical और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेंगे. साथ ही ये टीवी डुअल बैंड Wi-Fi6 और Bluetooth 5.0 सपोर्ट के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |