शियोमी (Xiaomi) ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रही है. पिछले कुछ महीने में कंपनी ने कई बजट फोन लॉन्च कर दिए हैं, और अब कंपनी ने अपने पुराने फोन को नए अवतार में पेश कर दिया है. शियोमी के दो दमदार फोन रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) नए अवतार में आ गए हैं. पहले जहां ये स्मार्टफोन्स सिर्फ ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर में उपलब्ध थे, वहीं अब इन्हें शैंपेन गोल्ड (Champagne Gold) कलर वेरिएंट में भी खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा खास बात ये भी है कि दोनों फोन अब ओपेन में उपलब्ध करा दिए गए है, तो अब ग्राहकों को फ्लैश सेल की टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि कलर के अलावा फोन के बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
(ये भी पढ़ें- 4 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का 3 कैमरे वाला ये पॉपुलर स्मार्टफोन, ज़बरदस्त है बैटरी)
Redmi Note 9 Pro के फीचर्स और कीमत
रेडमी नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का रेजोलूशन 2400X1080 पिक्सल है और ये ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है. फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस हैं और इनमें एड्रेनो 618 जीपीयू भी है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर MIUI 11 पर काम करता है
रेडमी नोट 9 प्रो को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.
(ये भी पढ़ें- Jio और Airtel के इन प्लान के साथ फ्री में देख सकते हैं IPL 2020, मोबाइल पर उठाएं लुत्फ)
Redmi Note 9 Pro Max के फीचर्स और कीमत
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है. यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है.
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये, 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Tech news, Xiaomi, Xiaomi Redmi
FIRST PUBLISHED : September 20, 2020, 07:50 IST