Mi Band 7 Price in India: स्मार्टफोन और गैजेट्स निर्माता चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी जल्द ही बाजार में अपने नए फिटनेस ट्रैकर Mi Band 7 पेश करने जा रही है. एमआई बैंड 7 में 1.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले होगी. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 192×490 पिक्सल है. इसके साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी होगा.
एमआई बैंड 7 फिटनेस ट्रैकर चीन में पेश किए जाएंगे. इसके बाद इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. नए फिटनेस बैंड का डायल पुराने बैंड की तरह ही है. Mi Band 7 सिग्नेचर पिल-शेप डिजाइन आएगा. हालांकि, इसका डिस्प्ले Mi Band 6 से बड़ा है. एमआई बैंड 6 की स्क्रीन 1.56 इंच की है. नए फिटनेस बैंड के UI में थोड़ा बदलाव किया गया है ताकि ज्यादा स्क्रीन स्पेस का फायदा उठाया जा सके.
यह भी पढ़ें- Qualcomm ने लॉन्च किए दो नए प्रोसेसर, इन एंड्रॉयड फोन में मिलेगी यह नई सुविधा
एमआई बैंड 7 फिटनेस ट्रैकर के फीचर्स
इसमें यूजर्स को हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेंसर, मौसम अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल और अलार्म जैसे फीचर्स मिलेंगे. जानकार बताते हैं कि कंपनी इस बार अपने फिटनेस बैंड में ब्लूटूथ कॉलिंग जैसा फीचर जोड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- 12,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ Infinix Note 12, फ्लिपकार्ट पर होगी सेल
टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि एमआई बैंड 7 पर एनएफसी सपोर्ट दिया गया है. एनएफसी सपोर्ट की वजह से यह चीन और कुछ अन्य बाजारों तक ही सीमित होगा.
एमआई बैंड 6 फिटनेस ट्रैकर (Xiaomi Fitness Tracker Price)
Mi Band 6 को पिछले साल लॉन्च किया गया था. बैंड 6 में 1.56 इंच का एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 152×360 पिक्सल है. बैंड में हार्ट रेट और SpO2 सेंसर के साथ 30 से अधिक व्यायाम और खेल मोड ट्रैकिंग सपोर्ट दिए गए हैं. फिटनेस ट्रैकर में 125mAh की बैटरी दी गई है जो 2 घंटे का चार्जिंग टाइम देती है. एमआई बैंड 6 की कीमत 3,499 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Portable gadgets, Xiaomi
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन