Xiaomi Smart TV X सीरीज़ में तीन साइज़ की टीवी लॉन्च हुई है.
शियोमी (Xiaomi) ने आज अपने इवेंट में X सीरीज़ के स्मार्ट टीवी (Smart TV) लॉन्च कर दिए हैं. नए टीवी तीन साइज़- 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में पेश किए गए हैं, और ये टीवी सीरीज़ कई खास फीचर्स के साथ आते हैं. इन टीवी के हाइलाइट फीचर की बात करें तो इसमें 4K वीडियो, 30W स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें यूज़र्स को शियोमी का लेटेस्ट पैचवॉल मिलता है.
स्क्रीन साइज़ के अलावा बाकी इन तीनों के फीचर्स एक जैसे ही हैं. इन नई X सीरीज़ स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले 3840×2160 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आते हैं. इनका पैनल 4K है, और डिस्प्ले 4K HDR, HLG और HDR 10 कंटेंट सपोर्ट मिलता है. Xiaomi ने अपने विविड पिक्चर इंजन को भी इसमें इंटीग्रेट किया गया है. इसमें बेजल लेस डिजाइन दिया गया है, और ये सीरीज़ डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल एक्स सपोर्ट के साथ आता है.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ WhatsApp के लिए बंद कर सकते हैं मोबाइल इंटरनेट, बचेगा काफी सारा डेटा)
मिलेंगे 30W के स्पीकर
Xiaomi स्मार्ट टीवी X Android 10 TV OS पर काम करता है, और इसमें शियोमी का खुद का पैचवॉल UI मौजूद है. खास बात ये है कि इसमें अलावा, डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है, और इसमें 30W स्पीकर सेटअप दिया गया है. इन टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी घई है. इसमें क्वाड कोर A55 SoC मौजूद है.
इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें IMDb 300+ लाइव चैनल, पैरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड, इंटीग्रेशन, यूनिवर्सल सर्च, स्मार्ट रिकमडेशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट (eARC x 1), 2 USB पोर्ट, AV, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, Xiaomi रिमोट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
(ये भी पढ़ें- सिर्फ 99 रुपये खर्च करके Realme के हर फोन पर पाएं हज़ार रुपये की छूट, ऐसे मिलेगा ऑफर
कितनी है कीमत?
जैसा कि हमने बताया X वेरिएंट तीन साइज़ में आता है. इसके 43-इंच वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये, 50-इंच वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 55-इंच वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. ग्राहक इस स्मार्ट टीवी को Mi.com, Mi होम, फ्लिपकार्ट और बाकी रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Redmi, Tech news, TV, Xiaomi, Xiaomi Redmi
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल