होम /न्यूज /तकनीक /ढेरों इनाम और डिस्काउंट वाउचर जीतने का मौका दे रहा है Flipkart, काफी आसान है तरीका

ढेरों इनाम और डिस्काउंट वाउचर जीतने का मौका दे रहा है Flipkart, काफी आसान है तरीका

Flipkart Quiz में 5 सवाल पूछे जाते हैं.

Flipkart Quiz में 5 सवाल पूछे जाते हैं.

Flipkart Quiz August 14, 2021: Flipkart क्विज़ जीतने के लिए सभी सवालों का सही जवाब देना ज़रूरी होता है. क्विज़ में पांच ...अधिक पढ़ें

    Flipkart Quiz August 14, 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डेली ट्रिविया (Daily Trivia) शुरू हो गया है. फ्लिपकार्ट क्विज़ (Flipkart Quiz) भी यूज़र्स को इनाम जीतने का मौका देता है. ये क्विज़ रात 12 बजे शुरू हुई है और ये आज दोपहर 12 बजे तक चलेगी. क्विज़ में पांच सवाल पूछे जाते हैं. Quiz डेली इवेंट और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होती है. ये क्विज़ एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है, जिसे यूज़र्स गेम ज़ोन (Game Zone) सेक्शन में जाकर खेल सकते हैं. यूज़र्स Flipkart Quiz का हिस्सा बनकर कूपंस, प्राइज़ और कई तरह के गिफ्ट जीत सकते हैं.

    इसके अलावा पार्टिसिपेंट्स फ्लिपकार्ट Super Coins भी जीत सकते हैं. ध्यान रहे कि क्विज़ पुरस्कार के पात्र बनने के लिए, प्रतिभागियों को क्विज़ के सभी सवालों का सही जवाब देना होगा.

    (ये भी पढ़ें-  बेहद सस्ता मिल रहा है 2021 का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक RAM और 64MP कैमरा)

    कैसे खेलें Daily Trivia Quiz?
    अगर आपने अब तक Flipkart App को इंस्टॉल नहीं किया है, तो सबसे पहला इसे फोन में डाउनलोड कर लें. iOS और एंड्रॉयड यूज़र दोनों इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं.

    –अपने फोन पर Flipkart ऐप खोलें और गेम जोन पर जाएं.
    –अब डेली ट्रिविया बैनर पर क्लिक करें या डेली ट्रिविया सर्च करें.
    –गेम में एंटर करें और सभी 5 सवालों के जवाब दें.

    जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ पहले 50,000 पार्टिसिपेंट्स को ही प्राइज़ जीतने का मौका मिलता है. इनाम जीतने के लिए यूज़र्स को 5 सवालों के जवाब देने होते हैं.

    सवाल – 1) Who plays a Delhi man masquerading as a Russian in ‘Go Goa Gone’?
    जवाब 1 : Saif Ali Khan.

    सवाल – 2) Kilikili is a fictional language spoken in which of these films?
    जवाब 2 : Baahubali.

    (ये भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान! कम कीमत में हर दिन पाएं 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग)

    सवाल – 3) The instrument ______ is generally used to create sound effects in horror films.
    जवाब 3 : Waterphone.

    सवाल – 4) Which Indian classical music instrument was ‘Ustad Vilayat Khan’ an exponent of?
    जवाब 4 : Sitar.

    सवाल – 5) Complete the dialogue from the film Psycho- “A boy’s best friend ___ ___ ___.”
    जवाब 5 : is his mother.

    Tags: Flipkart, Quiz, Tech news, Tech news hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें