गोरखपुर पुलिस ने लुटेरों के शातिर गैंग का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 हजार नगदी और 12 मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने पंत पार्क में दबिश देकर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया. इन बदमाशों की गिरफ्तार से पुलिस ने लूट के पांच मामलों का खुलासा किया है.
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरपी पांडेय ने मीडिया को बताया है कि दरअसल शहर में लूट की वारदात में लगातार इजाफा होने पर पुलिस टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था. जिसके बाद लुटेरे गैंग के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में लूट के पांच मामलों में शामिल होने की बात कबूली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2017, 10:33 IST