जौनपुर में तिलक के दिन 3 लाख रूपए और बुलेट बाइक नहीं मिलने पर एक शिक्षक ने शादी से ही इनकार कर दिया.मामला सरायख्वाजा इलाके का है.जहां शिक्षक के होने वाले ससुर अपने साथ 3 लाख रूपए नकद और बुलेट लेकर नहीं पहुंचे. इस बात से नाराज होकर लड़का तिलक समारोह से ही उठकर भाग गया.
लड़के के तिलक समारोह से भागते ही लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया. क्योंकि इसी 14 अप्रैल को शादी होनी है. सारी तैयारियां और निमंत्रण पत्र भी बांटे जा चुके हैं. काफी मिन्नत के बाद भी लड़का नहीं माना तो पीड़ित पिता ने केराकत कोतवाली में तहरीर देकर शादी कराए जाने की फरियाद की.
सोनिकपुर गांव के रहने वाले जयप्रकाश सेना में जवान हैं. जयप्रकाश की बेटी शिक्षा प्रेरक के पद पर तैनात है और उसकी शादी शिक्षक राज कमल से तय की थी. बरक्षा के दिन कन्या पक्ष ने 55 हजार रूपए नकद और सोने की चेन वर पक्ष को दी थी. इसी दिन तय हुआ कि तिलक समारोह 3 अप्रैल को और शादी 14 अप्रैल को होगी. वर पक्ष ने दहेज में 3 लाख रूपए और एक बुलेट मोटर साइकिल की डिमांड रखी थी. जो मंजूर कर ली गई थी.
वहां पहुंचने पर वर पक्ष ने बाइक और पैसे की डिमांड की. जिसके बाद लड़की पक्ष ने आधा पैसा देने की बात कही और बाकी पैसा और बाइक शादी वाले दिन देने की बात कही. ये सुनते ही राजकमल भड़क गया. तिलक से इंकार करते हुए राजकमल वहां से भाग गया. इसके बाद फोन से बताया कि बिना पैसे और बाइक के न तो तिलक होगा और न ही शादी. पीड़ित लड़की के पिता जयप्रकाश ने इसकी शिकायत पुलिस से की है,वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 04, 2016, 14:31 IST