देशभर में बढ़ती बच्चा चोरी (Child Theft) की अफवाहों और उसके चलते मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की खबरों के बीच यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से एक मामला सामने आया है. जहां मंगलवार को कथित तौर पर एक स्कूल शिक्षक (School Teacher) की पिटाई कर दी गई. जिसमें 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक सचिन जब मंगलवार को दिल्ली से लौटे उसी दिन ये मामला घटित हुआ जिसमें पुलिस ने शिक्षक को भीड़ से बचाया. इस मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं घटना की मिली एक वीडियो के मुताबिक पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
यही नहीं बुधवार को फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ऐसी ही भीड़ ने हमला कर दिया था. फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक रमेश ने बताया कि गाजीपुर इलाके के खेसान गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की एक टीम पर स्थानीय हिंसक भीड़ ने पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत दस लोग घायल हो गए. गांव के करीब 150 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. उन्हें शक था कि यह बच्चा गिरोह के लोग हैं.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाओं के आरोपियों पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह सख्त फैसला किया है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बुधवार रात कहा था कि अब तक इस तरह की अफवाह फैलाने के आरोप में 82 लोगों को गिरफतार किया जा चुका है और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
सिंह ने बुधवार रात एक वीडियो संदेश में कहा था, “मैं आपका ध्यान एक गंभीर अफवाह की ओर दिलाना चाहता हूं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असमाजिक तत्व बच्चा चोरी की अफवाह फैला रहे हैं जिससे हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. जांच में हिंसा की घटनाओं में बच्चा चोरी की बात प्रमाणित नहीं हुई है. मेरी आपसे अपील है कि अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, किसी भी दशा में कानून अपने हाथ में न लें और न ही हिंसा के भागीदार बनें.”
डीजीपी ने कहा कि, अगर आप को इस संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दें. अब तक बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और ऐसे तत्वों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा था कि सोशल मीडिया पर भी इस तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और बच्चा चोरी के संबंध में भ्रामक सूचना/अफवाह पर विश्वास न करें और जिम्मेदार नागरिक की तरह पुलिस की सहायता लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 30, 2019, 10:54 IST