होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /मुजफ्फरनगर में 12 साल की बच्ची से 6 नाबालिगों ने किया रेप- पुलिस

मुजफ्फरनगर में 12 साल की बच्ची से 6 नाबालिगों ने किया रेप- पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

पीड़िता ने अपनी नानी के साथ मुजफ्फरनगर जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले महीने छह युवकों ने अनुसूचित जाति की 12 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म किया. युवकों ने लड़की को अगवा कर तीन दिनों तक उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.एसएचओ अनिल कपेरवन ने बताया कि छह आरोपियों के खिलाफ कल एक मामला दर्ज किया गया. पांच आरोपी नाबालिग हैं और इनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच है.

    ये भी पढ़े: VIDEO- मध्य प्रदेश: दो ज़िलों में दो छात्राओं के साथ बलात्कार

    उन्होंने बताया कि छठे आरोपी की अभी पहचान नहीं हो सकी है. अधिकारी ने बताया कि लड़की को चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है. सभी आरोपी फरार हैं. इससे पहले बुधवार को पीड़िता ने अपनी नानी के साथ यहां जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की.

    ये भी पढ़ें: खुद को CID बता 2 युवतियों को जबरन फ्लैट में ले गए 5 रेपिस्ट

    उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया. पीड़िता की नानी द्वारा दायर करायी गयी शिकायत के मुताबिक , लड़की को 26 जून को कार में यहां से उस समय अगवा कर लिया गया था जब वह जिले में कुकरा गांव जा रही थी. पुलिस ने बताया कि लड़की की मां की मृत्यु हो चुकी है और वह अपनी नानी के साथ रहती है.

    Tags: Crime report, Muzaffarpur news, Rape, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें