होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /70 फुट गहरे कुंए में गिरा 2 महीने का स्ट्रीट डॉग, 2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखिये वीडियो 

70 फुट गहरे कुंए में गिरा 2 महीने का स्ट्रीट डॉग, 2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखिये वीडियो 

Agra News: कोबरा एनजीओ के मैनेजर राज सुमन ने बताया कि 2 वर्ष पहले भी इसी स्थान पर, इसी कुएं में एक परी नाम का स्ट्रीट ड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा

आगरा. ताजनगरी आगरा में स्ट्रीट डॉग के बच्चे को बचाने के लिए 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जी हां मामला आगरा के थाना जगदीशपुर क्षेत्र के गढ़ी भदोरिया इलाके का है. जहां पर स्थानीय लोगों ने डायल 100 और कोबरा एनजीओ को सूचना दी गयी कि एक 2 महीने का कुत्ते का बच्चा खुले मैनहोल में गिर गया है. मौके पर पहुंचे डायल 100 के सिपाहीयों और कोबरा एनजीओ की मदद से 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर स्ट्रीट डॉग के बच्चे को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि “ये डॉग 2 दिन पहले इस कुएं में गिरा था. जिसे 48 घंटे बाद निकाला गया है.

कुएं में 48 तक पड़ा रहा स्ट्रीट पप्पी
स्थानीय लोगों की मानें तो दो दिन पहले चलते- चलते 2 महीने का पप्पी इस खुले कुएं में गिर गया. 2 दिन बाद लोगों को पता चला कि इस कुएं में छोटा पप्पी गिर गया है. तब स्थानीय निवासी रोनी पिंपल ने डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और डायल 112 के कर्मियों ने कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी .तब शहर में कार्यरत कोबरा एनजीओ को सूचना दी गई. कोबरा एनजीओ के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और 70 फुट गहरे कुएं में उतर कर पप्पी की जान बचाई गई.

आपके शहर से (आगरा)

जान की बाजी लगाकर अंशुल ने बचाई डॉग की जान
कोबरा एनजीओ के सदस्य अंशुल दीप शाह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर,70 फुट गहरे कुएं में उतर गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में अंशुल को एक रस्सी के सहारे 70 फुट गहरे कुएं में उतारा गया और सफलतापूर्वक स्ट्रीट पप्पी सहित दोनो को ऊपर खींचा गया. अंशुल बताते हैं कि वह आए दिन ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. जिसमें बेहद जोखिम होता है. मेनहोल कई सालों से बंद होते हैं. जिसमें खतरनाक गैस भी बन जाती हैं. जान का ख़तरा भी होता है.

2 साल पहले भी इसी कुएं में गिरा था स्ट्रीट डॉग
कोबरा एनजीओ के मैनेजर राज सुमन ने बताया कि 2 वर्ष पहले भी इसी स्थान पर, इसी कुएं में एक परी नाम का स्ट्रीट डॉग गिर गया था. जो लगभग 5 दिन तक कुएं में ही पड़ा रहा. उस समय भी रेस्क्यू ऑपरेशन को अंशुल दीप शाह ने अंजाम दिया गया था और उस स्ट्रीट डॉग को सफलतापूर्वक बाहर निकाला था . 2 साल बाद फिर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई है.

Tags: Agra news, Dog Lover, Dog squad, NGO, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें