UP: एसिड अटैक सर्वाइवर बाला के इलाज के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 15 लाख की मदद की है. (File Photo)
आगरा. एसिड अटैक सर्वाइवर बाला (Acid Attack Survivor Bala) की हालत नाजुक है. उनको सांसों की दरकार है. पारिवारिक दुश्मनी में बाला पर तेजाब फेंका गया था. 12 सर्जरी के बाद पैरों पर खड़ी हुई बाला आगरा (Agra) के शीरोज कैफे में काम करती थीं लेकिन अब वह जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. वह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ काम कर चुकी हैं. आगरा (Agra) के शिरोज़ हैंगआउट कैफे में काम करने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर बाला इस समय किडनी फेल होने के बाद जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. बाला को इलाज के लिए 16 लाख रुपये की जरूरत है. शिरोज़ हैंगआउट कैफे उसके इलाज के लिए ऑनलाइन क्राउड फंडिंग का अभियान चला रही है. जब छपाक गर्ल मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण तक मामला पहुंचा तो उन्होंने सुबह 10 लाख और शाम को 5 लाख की मदद की.
एसिड अटैक सर्वाइवर बाला यूपी के बिजनौर जनपद की रहने वाली हैं. मात्र 25 वर्ष की बाला आज से 9 साल पहले घर की चुलबुली बिटिया थीं. रंजिश के चलते बाला और उनके दादा के ऊपर घर में घुस कर तेजाब डाल दिया गया. हमले में बाला के दादा जी की मौत हो गयी और बाला के गले, हाथ और चेहरे को तेजाब ने बुरी तरह झुलसा दिया. हादसे के बाद बाला का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चला और 12 सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी बच पाई थी. अब एक बार फिर गंभीर बीमारी से जूझ रहीं बाला को दवा और दुआ की जरूरत है.
एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु ने संभाला
चेहरे की विकृति के बाद बाला के माता-पिता और तीन छोटे भाई काफी परेशान हो गए थे. परिवार पहले ही आर्थिक रूप से अत्यंत तंगी में था. हादसे के बाद बाला कई दिनों तक खुद को देखने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात एसिड अटैक सर्वाइवर अंशु से हुई और बाला जीवन यापन के लिए छांव फाउंडेशन के पास पहुंच गयी. बाला साल 2017 में शिरोज़ हैंगआउट कैफे से जुड़कर आगरा आई और आत्मनिर्भर हुई. वह परिवार की भी मदद करने के लायक हो गयी.
इसके बाद उनका जीवन सही चल रहा था कि अचानक उनकी तबियत खराब हुई. इलाज के दौरान उनकी दोनों किडनी खराब होने की जानकारी सामने आयी. वर्तमान में बाला का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. दो डायलीसिस के बाद डॉक्टर्स ने जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की हिदायत दी है.
दीपिका के साथ कैमरा साझा कर चुकी है बाला
बाला ने जीवन में कभी हार नहीं मानी और खुद को साबित करते हुए उन्होंने कॉमेडी नाइट में कपिल शर्मा के साथ समाज को जागरूक किया. कुछ समय पहले मेघना गुलजार द्वारा बनाई गई फ़िल्म ‘छपाक’ में मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय कर एसिड अटैक पीड़ितों के सामने हिम्मत की नई मिसाल भी बाला ने कायम की. अब बाला के लिए जब मदद की पुकार हुई तो दीपिका पादुकोण ने लाखों की मदद कर एसिड अटैक सर्वाइवर का जीवन बचाने के लिए आगे आईं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Acid attack, Agra news, Deepika padukone, UP news, Up news in hindi
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ
India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं के लिए आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें अप्लाई