होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra:सॉल्वर गैंग पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 26 मुकदमों में 71 अभियुक्तों को भेजा जेल 

Agra:सॉल्वर गैंग पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 26 मुकदमों में 71 अभियुक्तों को भेजा जेल 

Agra पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिंदर सिंह ने सॉल्वर गैंग के खिलाफ छेड़ा अभियान

Agra पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिंदर सिंह ने सॉल्वर गैंग के खिलाफ छेड़ा अभियान

Agra Crime News: आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले पुलिस कमिश्नर डॉक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ छेड़ रखा है आभियान
26 मुकदमों के 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

आगरा. आगरा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रतिंदर सिंह ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ  अभियान की शुरूआत कर दी हैं और ताबड़तोड़ कार्यवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में कई टीम बनाई गई हैं. इन टीमों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले मेधावी बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले सॉल्वरों, परीक्षा में बैठने वाले फर्जी अभ्यर्थियों और परीक्षा में धांधली करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए विगत दिनों में 71 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रतिंदर सिंह ने बताया कि आगरा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभी तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 26 मुकदमों के 71 अभियुक्तों के खिलाफ करवाई की जा चुकी है. यह सभी अभियुक्त सॉल्वर गैंग, फर्जी अभ्यर्थी और परीक्षा के धांधली करने वाले थे. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी आ रही हैं. इसी को लेकर एक खाका भी तैयार कर लिया गया है. सॉल्वर गैंग हो या फिर परीक्षा में धांधली करने वाले, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

सबसे ज्यादा इन थानों में पकड़े गए सॉल्वर
कमला नगर में एक मुकदमा, दो आरोपी पकड़े
जगदीशपुरा में एक मुकदमा, 2 आरोपी पकड़े
शाहगंज में दो मुकदमे, 11 आरोपी पकड़े
सिकंदरा में 8 मुकदमे, 12 आरोपी पकड़े
सैंया में 4 मुकदमे, 19 आरोपी पकड़े
अछनेरा में दो मुकदमे, 5 आरोपी पकड़े
एत्मादपुर में 5 मुकदमे, 10 आरोपी पकड़े
बमरौली कटारा में 1 मुकदमे, 6 आरोपी पकड़े
बाह में दो मुकदमे, 4 आरोपी पकड़े गए

आपके शहर से (आगरा)

Tags: Agra news, Agra Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें