जापानी पर्यटक के साथ आगरा पर्यटन पुलिस
हरिकांत शर्मा
आगरा. दिल्ली की टूर एंड ट्रैवल एजेंसी ने जापानी पर्यटक को बेहद चालाकी से ठगी का शिकार बना दिया. ठगी का तरीका भी अनोखा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक जापानी पर्यटक दिल्ली घूमने आया था. जहां उसने क्रॉसर- टूर- एंड- ट्रेवल एजेंसी का एजेंट मिला. जापानी पर्यटक को एजेंट के द्वारा बताया गया कि दिल्ली के हालात इस समय बेहद खराब चल रहे हैं, इसलिए उसे यहां खतरा है. उसे तुरंत आगरा रवाना हो जाना चाहिए.
एजेंट की बात मानकर जापानी पर्यटक जिसका नाम तात्सुकी है. उसी एजेंसी से 25000 रुपए में गाड़ी हायर कर आगरा की रवाना हो गया. जानकारी के अनुसार पता चला है कि उस पर्यटक को एजेंट यमुना एक्सप्रेस वे पर ही छोड़ कर चला गया.
सड़क पर भटक रहा था जापानी पर्यटक
टैक्सी चालक जापानी पर्यटक को यमुना एक्सप्रेस वे पर उतार कर चला गया. टैक्सी चालक ने पर्यटक से 25 हजार रुपए भी ऐंठ लिए. पर्यटक काफी देर तक यमुना एक्सप्रेस वे पर ही भटकता रहा. काफी देर तक भटकने के बाद पर्यटक पर्यटन थाने पहुंचा. जहां पर उसने पूरी घटना पर्यटन पुलिस को बताई. पर्यटन पुलिस ने तत्काल दिल्ली में स्थित जापानी दूतावास में संपर्क किया. बुधवार रात को ही पुलिस जापानी पर्यटक को दिल्ली स्थित दूतावास लेकर पहुंची.
पुलिस की मदद से दूतावास पहुंचा जापानी पर्यटक
सहायक आयुक्त ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि जापानी पर्यटक का नाम तात्सुकी है. वह बुधवार की सुबह फतेहाबाद रोड पर काफी देर से भटक रहा था. पुलिसकर्मियों ने परेशान देखा तो पर्यटन थाने ले आये. परेशान पर्यटक को पर्यटन थाने में ठहराया, उसके खाने की व्यवस्था की गई. रात को पर्यटन थाने के सिपाही वेदांत तेवतिया पर्यटक को दिल्ली स्थित जापानी दूतावास लेकर गए. तात्सुकी को दूतावास के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.
.
Tags: Agra news, UP news, Uttar pradesh news