होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News प्रशासन ने असुरक्षित घोषित किए 50 से ज्यादा मकान, खाली करने का दिया अल्टीमेटम

Agra News प्रशासन ने असुरक्षित घोषित किए 50 से ज्यादा मकान, खाली करने का दिया अल्टीमेटम

Agra Building Collapse: शासन से जब हमनें यह सवाल किया तो उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में जाकर रहिये. अब ऐसे में बच्चों क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा

आगरा. ताजनगरी आगरा में जमींदोज हुए आधा दर्जन मकानों के बाद अब 50 से भी ज्यादा मकानों में रहने वाले लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने जमींदोज हुए 6 मकानों के अलावा गली के लगभग 50 मकानों को असुरक्षित घोषित कर दिया है. घरों के बाहर रेड क्रॉस के निशान लगा दिए हैं. आगरा में बीते 26 जनवरी गुरुवार को सुबह तड़के घटना हुई जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब आगरा सिटी स्टेशन रोड पर धर्मशाला निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई हो रही थी. खुदाई बिना मानकों के की जा रही थी.

इसकी वजह से बगल के मकान भरभरा कर गिर पड़े. जिसमें एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं 3 लोग घायल है. घायलों का इलाज जारी है. जो मकान गिरे थे उनके बगल में रहने वाले लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने इन घरों में रहने वाले लोगों को जल्द सामान समेटने के आदेश दिए हैं.

आपके शहर से (आगरा)

प्रशासन ने लगाया रेड क्रॉस का निशान
अनीता राठौर, रीता श्रीवास्तव, बंटी वर्मा, शांति शर्मा, बेबी बघेल यह वह नाम है जिन्हें प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है और जल्द से जल्द अपने मकान से सारा सामान समेटकर बाहर शिफ्ट होने के लिए कहा है. इसके अलावा 50 से भी ज्यादा मकानों के सामने प्रशासन ने रेड क्रॉस का निशान लगाकर ,उन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया है. अब इन लोगों का कहना है कि अचानक से प्रशासन ने लोगों को अल्टीमेटम तो दे दिया,लेकिन उन्हें रहने के लिए कोई जगह नहीं दी है.

अब हम अपना सारा सामान लेकर कहां जाकर रहेंगे?  यह बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. शासन से जब हमनें यह सवाल किया तो उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में जाकर रहिये. अब ऐसे में बच्चों की पढ़ाई – लिखाई प्रभावित हो रही है. बच्चों के बोर्ड एग्जाम आ रहे हैं. कैसे बच्चे पढ़ाई करेंगे? बूढ़े बुजुर्ग और महिलाएं भी साथ में है. यह सभी ऐसी सर्दी में कहां रहेंगे? यह सवाल खड़ा होता है.

Tags: Agra news, Agra news today, Building collapsed news, CM Yogi, UP news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें