आगरा में गर्मी अपना कहर बरपा रही है.आसमान से सूरज आग बरसा रहा है.आगरा में डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से बच्चे तेजी से शिकार हो रहे हैं.आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में हर रोज 12 से 15 बच्चे डिहाइड्रेशन,पानी की कमी और हीट स्ट्रोक की वजह से भर्ती हो रहे हैं.आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 60 फ़ीसदी बच्चों को बुखार,उल्टी,दस्त,डायरिया जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं.आगरा का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.आगरा में लू चलने की वजह से छोटे बच्चे भी हीट स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं.क्योंकि अधिकांश बच्चे स्कूल के लिए निकलते हैं जिनमें पानी की कमी हो जाती है.
अगर बच्चों को है उल्टी दस्त और बुखार तो तुरंत करें ये उपाय
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल विभाग में तैनात प्रोफेसर डॉ नीरज यादव बताते हैं कि बच्चों में पानी की कमी से हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं होती हैं.जिसमें बुखार,उल्टी-दस्त जैसे लक्षण होते हैं.अगर बच्चों को लगातार दस्त हो रहे हैं तो तुरंत उन्हें ओआरएस का घोल दें.बच्चों को अगर तेज बुखार है तो उनके सर पर ठंडे पानी की पट्टी रखें.बच्चों को समय-समय पर पानी पिलाते रहे .
क्या है heat stroke व डिहाइड्रेशन के लक्षण ?
तेज बुखार
उल्टी दस्त
पेट दर्द
बेहोश होना
कमजोरी
बच्चों का सुस्त पड़ना .
बचाव के उपाय
अगर बच्चों को उल्टी दस्त बंद नहीं हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए समय-समय पर पानी पिलाते रहें.स्कूल जाते समय बच्चों को पानी की बोतल अवश्य दें.तेज धूप से आने के बाद तुरंत ठंडा पानी बिल्कुल ना पिए.ज्यादा ठंडा गन्ने का रस जैसे पेय पदार्थ का सेवन ना करें.1 दिन पुरानी सब्जी व खाने का सेवन ना करें.साफ पानी पियें .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news