रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. कुछ ही दिन शेष बचे हैं जब G-20 का प्रतिनिधिमंडल आगरा में मौजूद होगा. शहर वासियों में एक अलग उत्साह है. G-20 प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए शहर तैयार है. आगरा का फूल सैयद चौराहा अब G-20 चौराहा में तब्दील हो गया है. बड़ी संख्या में लोग G -20 के लोगों और ग्लोब के साथ सेल्फी खिंचवा रहे है. इस चौराहे को जी-20 के तहत आकर्षक और भव्य बनाया गया है. फव्वारे लगाए गए हैं. जी-20 का लोगों और घूमता हुआ ग्लोब लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और यही बजह है कि अब बड़ी संख्या में यहां से गुजरने वाले लोग इस ग्लोब के साथ सुंदर तस्वीर खींच रहे हैं. इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहे हैं.
शहर वासियों में उत्साह
मोहब्बत के शहर आगरा को और ज्यादा खूबसूरत होता देख, लोगों का उत्साह भी सातवें आसमान पर है. शहर का कायाकल्प हो रहा है. जिस रूट से G-20 का प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा, उस रूट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सड़कों के किनारे इंर्पोटेंट फ्लाइट लगाई गई है .फ्लावर पोट गाए गए हैं. वॉल पेंटिंग की गई हैं और सड़क को नया बनाया गया है. इसके साथ ही शहर वासी जी-20 की अध्यक्षता मिले और आगरा में महत्वपूर्ण बैठक होने से बेहद खुश हैं.
खूबसूरती रहे बरकरार, शहर को ना करें गंदा
आगरा शहर खूबसूरत हो रहा है. लेकिन अब इसे खूबसूरत और साफ-सुथरा बनाए रखने की जिम्मेदारी शहर वासियों की है. यह शब्द है, सेल्फी ले रही प्रिया के. प्रिया प्राइवेट जॉब करती हैं और उनका कहना है कि जिस तरह से शहर को सजाया गया है, काबिले तारीफ है. लेकिन शहर को खूबसूरत बनाये रखना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है. ऐसा ना हो कि जी20 समिट का प्रतिनिधिमंडल जैसे ही शहर छोड़ें वैसे ही शहरवासी शहर को फिर गंदा करने लग जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra news today, Agra taj mahal, G20 Summit, UP news, Yogi government
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल