रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा
आगरा. आगरा का ही नहीं देश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार आगरा कॉलेज आगरा अपनी स्थापना के 200 साल पूरे करने जा रहा है. आगरा कॉलेज की स्थापना संस्कृत के महान विद्वान पंडित गंगाधर शास्त्री ने 1823 में की थी. कोलकाता के प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय को छोड़ दिया जाए तो शायद ही आगरा कॉलेज से पुराना कोई कॉलेज उत्तर भारत में होगा. इस साल आगरा कॉलेज ने अपने स्थापना के 199 साल पूरे कर लिए हैं और 200वें साल में प्रवेश करेगा.
आगरा कॉलेज ने आधुनिक भारत को अपने सामने उभरते हुए देखा है.आगरा कॉलेज की स्थापना वैसे तो ब्रिटिश स्कूल के रूप में हुई थी. जब भारत में प्राचीन पाठशाला में शिक्षा प्रणाली चलती थी,तब आगरा कॉलेज ने आधुनिक शिक्षा की नींव रखी.1857 की क्रांति हो या फिर देश को आजादी दिलाने जैसे कई आंदोलनों में आगरा कॉलेज ने अपनी अहम भूमिका निभाई. कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला बताते हैं कि जब देश को आजादी दिलाने के लिए आंदोलन चल रहे थे, तब बाल गंगाधर तिलक यात्रा पर थे. उनकी ट्रेन आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से होकर गुजर रही थी. आगरा कॉलेज के छात्रों ने जबरन बाल गंगाधर तिलक को रेलगाड़ी से उतार लिया था. साथ ही मंच सजाया गया, तब तिलक का आगरा कॉलेज में भाषण भी हुआ था. उस वक्त बाल गंगाधर तिलक ने कहा था,’मैं सोचता था कि मुझे रोकने की ताकत केवल ब्रिटिश सरकार के पास है, लेकिन मुझे आज पता चला है कि ये ताकत आगरा कॉलेज के छात्रों के पास भी है.’
आगरा कॉलेज ने दिए है देश को कई प्रधानमंत्री
आगरा कॉलेज ने देश को कई प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति दिए हैं. इस कॉलेज की पुरातन छात्रों की फेहरिस्त बहुत लंबी है. यहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, प्रधानमंत्री (कार्यवाहक) गुलजारीलाल नंदा, उपराष्ट्रपति गोपाल स्वरूप पाठक, मोतीलाल नेहरू, राज बब्बर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा जैसी तमाम हस्तियों ने शिक्षा हासिल कर देश का मान बढ़ाया. वर्तमान राजनेताओं की बात करें तो बेबी रानी मौर्या पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड व विधायक, योगेंद्र उपाध्याय उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल जैसे तमाम नाम शामिल हैं.
वर्तमान में कॉलेज में यह सुविधाएं
लगभग 66 एकड़ में फैले इस कॉलेज में छात्रों के लिए कई सारी सुविधाएं हैं. अपना बड़ा खेलने का मैदान है, जो अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है. छात्रों के लिए 7 हॉस्टल हैं जिनमें से 1 छात्राओं के लिए है. साथ ही एक आधुनिक लाइब्रेरी है जिसमें लगभग 1 लाख 60 हजार से ज्यादा किताबें हैं. पूरे कॉलेज में लगभग 15000 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं जिनके लिए 13 संकाय व 26 विभाग हैं. कॉलेज में 253 शिक्षक हैं. साथ ही कॉलेज में एनसीसी, (आर्मी एयरविंग) और NSS भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Chaudhary Charan Singh, Raj babbar, आगरा
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!
Shaheen Afridi Wedding: अंशा अफरीदी की फोटो देखी या नहीं, खूबसूरती देखकर कहेंगे... क्रिकेटर से होने जा रहा है निकाह
प्रियंका चोपड़ा से विन डीजल तक, हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जो लुटाते हैं एक-दूजे पर जान, जय-वीरू सी है दोस्ती