हरिकांत शर्मा
आगरा : आगरा के एक सफाई कर्मचारी के बेटे ने 39वीं उत्तर प्रदेश जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में ‘कांस्य पदक जीत कर ताजनगरी का नाम रोशन कर दिया हैं.इस जीत के बाद वाल्मीक समाज युद्धवीर ब्रम्ह के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहा हैं.युद्धवीर ब्रम्ह के घर में त्यौहार जैसा माहौल हैं.लोहामंडी थानें के सामने वाल्मीक बस्ती में रहने वाले सफाई कर्मचारी कुलदीप ब्रम्ह के 6 वर्षीय बेटे युद्धवीर ब्रम्ह ने 27 से 29 जनवरी को प्रयागराज में सम्पन्न हुई 39वीं उत्तर प्रदेश जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में ‘कांस्य पदक अपने नाम किया हैं.
जिम्नास्टिक खिलाड़ी युद्धवीर के पिता कुलदीप ब्रह्म का कहना हैं.कि उन्हें शुरू से हीं जिम्नास्टिक में रूचि थीं. बेटे की इच्छा और प्रतिभा को देखकर पिता कुलदीप ब्रह्म ने कर्मयोगी,कमला नगर में स्थित आर० जे० एकेडमी में कोच रामप्रवेश दुबे के सानिध्य में युद्धवीर को जिम्नास्टिक की शिक्षा-दीक्षा दिलवाई.युद्धवीर अकेडमी में 2 घंटे और घर पर जिम्नास्टिक सिखने के लिए 1 घंटे की ट्रेनिंग करते हैं.
पिता भी बॉडी बिल्डिंग में रहे महारथी:
जिम्नास्टिक में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में ‘कांस्य पदक अपने नाम करने वाले युद्धवीर के पिता कुलदीप ब्रम्ह आगरा नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं.पिता कुलदीप का कहना हैं कि ख़ेल उनके खून में हैं.अपने जमाने में कुलदीप ने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपने नाम दर्ज कराया है और पदक हासिल किया है .
वाल्मीकि समाज ने किया सम्मानित:
युद्धवीर की सफलता से वाल्मीकि समाज मे हर्ष का माहौल है युद्धवीर साकेत नगर के निजी स्कूल में पहली कक्षा का छात्र है वही पिता कुलदीप ब्रम्ह आगरा नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं.सीमित संसाधनों में युद्धवीर की सफलता समाज के अन्य लोगों को भीं प्रेरित करे इसी उद्देश्य से वाल्मीकि समाज ने युद्धवीर को आगरा में सम्मानित किया .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Uttar Pradesh News Hindi
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी