होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /VIDEO: आवारा सांड के गले मे फंस गई साइकिल, देखें उसके बाद हुआ क्या...

VIDEO: आवारा सांड के गले मे फंस गई साइकिल, देखें उसके बाद हुआ क्या...

आगरा: सांड के गले में फंसी साइकिल, मौके पर मची अफरा-तफरी.

आगरा: सांड के गले में फंसी साइकिल, मौके पर मची अफरा-तफरी.

Agra Viral Video: पूरा मामला थाना डौकी के टंकी चौराहे का है. जहां सड़क किनारे सब्जी की दुकानों के पीछे साइकिल खड़ी कर एक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आगरा में सांड के गले में फंसी साइकिल
जान बचाकर इधर-उधर भागते दिखे लोग
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सांड की गर्दन साइकिल में फंसने से हड़कंप मच गया. गर्दन में फंसी साइकिल लेकर सांड इधर-उधर भागने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर उधर भागने लगे. पूरा मामला थाना डौकी इलाके के एक कस्बे का है. जहां पर एक साइकिल खड़ी थी तभी अचानक से एक सांड आया और उसने साइकिल में टक्कर मारी. साइकिल में टक्कर मारने के दौरान सांड के गर्दन में साइकिल फंस गई. जिसके बाद परेशान होकर सांड ने साइकिल को पटक-पटक कर इधर उधर भागने लगा. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है.

कड़ी मशक्कत के बाद निकली गर्दन
बताया गया कि पूरा मामला थाना डौकी के टंकी चौराहे का है. जहां सड़क किनारे सब्जी की दुकानों के पीछे साइकिल खड़ी कर एक ग्रामीण सब्जी खरीद रहा था. उसी दौरान एक सांड वहां आया और वह साइकिल में मुंह डालकर सब्जी खाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसकी गर्दन साइकिल में फंस गई. सांड गर्दन में फंसी हुई साइकिल को लेकर भागने की कोशिश करने लगा. जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी और खौफ का माहौल बन गया.

" isDesktop="true" id="4798897" >

आपके शहर से (आगरा)

साइकिल में सांड का गला फंसने का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है. वीडियो में सांड साइकिल में सर फंसाकर इधर उधर भागता रहता है. इसके बाद वह एक दीवार से जाकर टकरा जाता है. दीवार से टकराने के बाद सांड वहीं गिर जाता है. काफी देर से इधर-उधर भागने के कारण वह सुस्त हालत में हो गया था. हालांकि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से सांड के गर्दन से साइकिल को निकाला गया.

Tags: Agra news, Bull Attack, Uttarpradesh news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें