होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /आगरा धर्मशाला हादसाः यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बिगड़े बोल, कहा-मैं अलग टाइप का नेता...

आगरा धर्मशाला हादसाः यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बिगड़े बोल, कहा-मैं अलग टाइप का नेता...

Agra News: यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज आगरा धर्मशाला मामले में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ितो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा

आगरा. यूपी के आगरा में पुरानी धर्मशाला के खुदाई में 4 साल की बालिका की मृत्यु और 3 लोगों के घायल होने पर माहौल गर्म है. इसी गर्म माहौल में बीजेपी के नेता यूपी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एक असंवेदनशील बयान दे दिया है जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज आगरा धर्मशाला मामले में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पीड़ितों से बातचीत करने और सहायता राशि पहुंचाने आगरा में थे, लेकिन उनकी भाषा धमकाने वाली नजर आई. दरअसल उपाध्याय पीड़ितों को दो लाख रुपए का चेक देने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्‍होंने पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि मैं अलग टाइप का नेता हूं ,चेक चाहिए या नहीं.’

आपके शहर से (आगरा)

क्या है पूरा मामला ?
26 जनवरी सुबह तड़के आगरा सिटी स्टेशन रोड पर 100 साल पुरानी धर्मशाला के निर्माण के लिये बेसमेंट की खुदाई चल रही थी. खुदाई तय मानकों के विपरीत की जा रही थी. धर्मशाला क के ट्रस्टी राजू मेहरा नियमों को ताक पर रखकर बेसमेंट की खुदाई कर रहा था. आसपास के आधा दर्जन मकान खुदाई की चपेट में आ गए और पूरी तरह से जमींदोज हो गए.

दुर्घटना में 4 साल की बालिका की हुई थी मृत्यु 
इस पूरी घटना में 3 लोग घायल हो गये, वहीं एक 4 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद से प्रशासन हरकत में आया और मामला सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा . मौके पर पहुंचे योगेंद्र उपाध्याय से पीड़ितों ने चेक लेने से मना किया तो योगेंद्र उपाध्याय पीड़ितों को दबाव बनाकर चेक देते नजर आए. मृतक बच्ची के दादा मुकेश शर्मा प्रशासन की अब तक की गई इस कार्रवाई से नाखुश हैं .

 

Tags: Agra news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें