ताज नगरी आगरा में महज 20 रुपए के रिचार्ज कूपन को लेकर हुए मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
वारदात थाना सिकंदरा इलाके के गैलाना रोड की है, जहां पर उदयराम जैन परचूनी की दुकान चलाते थे. उनकी दुकान से एक महिला ने 20 रुपए का मोबाइल रिचार्ज कूपन ख़रीदा था, लेकिन किन्हीं कारणों से कूपन रिचार्ज नहीं हुआ. इसी बात को लेकर महिला और उदय राम में कहा सुनी और मारपीट हो गई.
इसके बाद महिला उदयराम को धमकी देते हुए वहां से चली गई. फिर उसका बेटा सनी सिकरवार बाइक से दुकान पर पहुंचा और तमंचे से उदयराम को गोली मारकर फरार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2017, 13:21 IST