रिपोर्ट हरि कांत शर्मा
आगरा:-अगर आप इस समर वेकेशन में देश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) और सर्विस पार्टनर आर के एसोसिएट एक बेहतरीन विकल्प लेकर आया है.यह विकल्प है भारत गौरव टूरिस्ट्स ट्रेन का.ये देश की ऐसी ट्रेन है जो आपको सीधे भारत से नेपाल तक प्रभु श्रीराम के मंदिरों,तीर्थ स्थलों तक ले जाएगी.21 जून से यह ट्रेन चलाई जानी है.दिल्ली ( Delhi) के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होकर यह ट्रेन वापस आगरा (Agra) आएगी.आगरा के लोग इस ट्रेन में टूडला स्टेशन से बैठ सकते हैं.क्या कुछ खास है इस ट्रेन में इस खबर में देखिए ?
18 दिन 17 रात का है इस यात्रा का पूरा पैकेज
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर ,इस ट्रेन की खासियत के बारे में बताया.18 दिन 17 रातों का इस ट्रेन का सफर है.जिसका पूरा खर्चा लगभग ₹63000 है.इसके साथ ही 5 साल तक के बच्चों का सफर बिल्कुल फ्री है.आपको हनुमान गढ़ी, अयोध्या ,सरयू से लेकर नेपाल तक ये ट्रेन लेकर जाएगी.नेपाल में प्रभु श्रीराम से जुड़े मंदिर एवं जनकपुर में राम जानकी मंदिर का भ्रमण भी कराएगी.ये भारत की पहली ऐसी ट्रेन है जो सीधे नेपाल की यात्रा तय करेगी.इस पूरी यात्रा के दौरान यह ट्रेन लगभग 8 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी.पूरी तरह से Ac कोच होंगे, इस ट्रेन में कुल 14 डिब्बे होंगे.खाने से लेकर मंदिर घूमने तक का सारा खर्च आईआरसीटीसी उठाएगा.
कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन ?
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप सीधे इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 21 जून से यह ट्रेन शुरू होगी.इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं.ऑफलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको कैंट रेलवे स्टेशन आना होगा.वहां आईआरसीटीसी के ऑफिस में यात्रा के लिए टिकट कंफर्म कर सकते हैं.इस ट्रेन में कुल 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं ?
भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा होगी.जिससे पर्यटकों को शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा.साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम ,सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी.मैसर्स आरके एसोसिएट्स भारत गौरव ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी के साथ सर्विस पार्टनर होगा.आईआरसीटीसी ने टूर की बुकिंग प्रक्रिया को और सफल बनाने के लिए यूपीआई पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |