यूपी के आगरा में सात माह की वंशु जिंदगी और मौत से जूझ रही है. दरअसल, मासूम वंशु के दिल में छेद है और उसे तुरंत इलाज की जरूरत है. परिवार की माली हालत ऐसी नहीं है कि वे इस महंगे खर्च को उठा सकें. लिहाजा अब इस परिवार को जरूरत है सरकारी मदद की.
एत्माउत्दौला थाना क्षेत्र के विनोद नगर निवासी अमित अपने एक छोटे से परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में उनकी पत्नी है और बेटी वंशु. अचानक वंशु की तबीयत ख़राब होने पर अमित और पत्नी पूजा उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच में पता चला कि उसके दिल में छेद है. यह पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
डॉक्टरों ने इलाज के लिए लाखों रूपए का खर्च बताया, लेकिन पेशे से मजदूर अमित की माली हालत खराब है. ऐसे में मां पूजा यह सोच-सोच कर रुआंसी हो रही है कि बच्ची का इलाज कैसे होगा.
अमित की कमाई से घर ही बमुश्किल से चल पाता है, महंगा इलाज कैसे हो इसकी चिंता परिवार को अब सताने लगी है. मां-बाप की इकलौती बच्ची को अब जरूरत है सरकार के सहयोग की, जिससे वो फिर से एक बार खुश होकर जी सके और आम बच्चों की तरह जीवन बसर कर सके.
वंशु के परिजनों का कहना है कि यदि कोई मदद करना चाहते हैं तो उनके पिता अमित के मोबाइल नंबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2017, 14:25 IST