हरिकांत शर्मा
आगरा: ताजनगरी आगरा G-20 के तहत आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरीके से सज रहा है. शहरवासी भी इन मेहमानों के स्वागत के लिए बाहें खोलकर तैयार हैं. 10 फरवरी को पहला प्रतिनिधिमंडल आगरा शहर में पहुंचेगा. 3 दिनों तक अहम बैठक आगरा में की जाएगी. इन सभी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए आगरा जगमगा रहा है. जिस रूट से ये प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा ,उस रूट की सभी गली, चौराहे सड़कों का कायाकल्प कर दिया गया है.
चौराहे का नाम हो गया G-20 चौराहा
आगरा खेरिया मोड़, वीआईपी रूट और फतेहाबाद रोड का पूरी तरीके से कायाकल्प कर दिया गया है. इस रूट पर इंपॉर्टेंट फ्लावर पॉट, वर्टिकल गार्डन, पेंटिंग और जी-20 के लोगो लगाए गए हैं. इसके साथ ही अमर होटल से पहले राजपुर चुंगी की तरफ जाने वाले चौराहे का नाम अब G-20 चौराहा कर दिया गया है. साथ ही आर्मी का शौर्य बृज की संस्कृति, देश के महान पुरुषों की तस्वीर, अद्भुत वॉल पेंटिंग की गई है. इस चौराहे पर G20 के लोगो के साथ, बड़ा ग्लोब, फब्बारा और हरे-भरे पेड़ लगाए गए हैं.
180 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा आगरा
पहली बार भारत देश को G20 जैसे बड़े कार्यक्रम की अध्यक्षता मिली है. आगरा वासियों के लिए भी यह पल बेहद खास है. इस कार्यक्रम में 180 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 10 तारीख को शाम तक आगरा पहुंचेगा. इसके साथ ही यह प्रतिनिधिमंडल 3 दिन तक आगरा में रुकेगा. महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम होंगे.
12 फरवरी को यह प्रतिनिधिमंडल आगरा किला, ताजमहल एत्माद्दौला घूमेगा. इन सभी मेहमानों की खातिरदारी के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. फतेहाबाद रोड, ताजगंज, वीआईपी रोड, रात में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग आ रहे हैं. कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है .खुद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए आगरा पहुंच रहे हैं. अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल