होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Republic Day Special: 5 साल से इस चौक पर हर रोज फहराया जाता है तिरंगा, जानें वजह

Republic Day Special: 5 साल से इस चौक पर हर रोज फहराया जाता है तिरंगा, जानें वजह

Patriotic News: राजेश यादव ने बताया कि 26 जनवरी 2018 से तिरंगा चौक पर ध्वजारोहण की शुरुआत हुई थी. केरल के गांव जली गट्ट ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा

आगरा. देश की आन-बान-शान तिरंगे के सामने हजारों सर हर रोज सम्मान में झुकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं आगरा के तिरंगा चौक की, जो खेरिया मोड़ पर स्थित है. पिछले 5 सालों से ऐसा कोई भी दिन नहीं छूटा है, जब इस चौक पर राष्ट्रगान न गाया हो या झंडा न फहराया गया हो. 2018 में इस सिलसिले की शुरुआत हुई थी और आज यहां लोग इसका पांचवां स्थापना दिवस मना रहे हैं. 52 सेकेंड के लिए चौराहे पर सब कुछ थम जाता है.

अजीत बजाज कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव बताते हैं कि 26 जनवरी 2018 से ध्वजारोहण की शुरुआत हुई थी. केरल के गांव जली गट्टी में कुछ लोग हर रोज राष्ट्रगान करते थे, जिसका वीडियो हमने फेसबुक पर देखा था. वहीं से उनके मन में आया कि क्यों न देशभक्ति की भावना शहरवासियों में जगाने के लिए अपने शहर आगरा में भी कुछ ऐसा ही किया जाए. तो वहीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने खेरिया मोड़ पर तिरंगा चौक बनाया. अभी इस चौक को सेल्फी पॉइंट के रूप में डेवलप किया गया है और अब लोग इसे सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जानते हैं. जब हम यह खबर लिख रहे हैं, उस दिन तक 1826 दिन फ्लैग होस्टिंग को पूरे हो चुके हैं.

आपके शहर से (आगरा)

हर रोज अलग अतिथि

इस सेल्फी पॉइंट की खास बात यह है कि इस जगह पर हर रोज तिरंगा झंडा फहराने वाला अतिथि नया होता है. कोई भी अतिथि रिपीट नहीं किया जाता. इन अतिथियों में नेताओं से लेकर आम आदमी तक हो सकता है. हर रोज तिरंगा झंडा फहराने के लिए एक नया अतिथि 9:40 पर चौक पर उपस्थित रहता है. जैसे ही घड़ी में सुई 9:45 पर पहुंचती है, सायरन की आवाज गूंजती है और इस चौराहे पर सब कुछ रुक जाता है – 52 सेकंड के लिए सब कुछ थम जाता है और सभी लोग देश की आन-बान-शान तिरंगे के सम्मान में खड़े हो जाते हैं. इस तिरंगा चौक के नाम कई सारे रिकॉर्ड भी बन चुके हैं.

Tags: Agra news, Patriotism, Republic Day Celebration

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें