प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में सांसदों को अपने क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा कराने को कहा गया था.इसी क्रम में आगरा की दोनोंलोकसभा क्षेत्र आगरा लोकसभा व फतेहपुर सीकरी लोकसभा में भी युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया.हालांकि 15 नवंबर से 20 नवंबर तक फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था लेकिन इसका फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया था.गुरुवार को इस स्पर्धा का फाइनल मैच हुआ जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की.अपने यूथ आइकॉन अनुराग ठाकुर को देखकर युवा खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे.इतना ही नहीं उनके साथ सेल्फी खींचने के लिए खिलाड़ियों की होड़ मच गई.इतने करीब से कई खिलाड़ियों ने अनुराग ठाकुर को पहली बार देखा.उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था उनके सामने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर है.एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मंच से युवाओं के लिए अनुराग ठाकुर ने कई योजनाओं का ऐलान किया.जिसमें से आगरा के नाम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की सौगात देने की बात भी कही.
युवाओं ने कहा सांसद खेल स्पर्धा बेहद अच्छी पहल उभर के आएंगे खिलाड़ी
युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के लिए सांसद खेल स्पर्धा की शुरुआत हुई थी.कई युवाओं ने मीडिया के सामने कहा कि यह स्पर्धा अब हर साल होने जा रही है तो हर साल नए खिलाड़ी चुनकर खेल के मैदानों तक पहुंचेंगे.जिससे नए खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news
शाहिद कपूर को यूरोप ट्रिप पर आई मीरा राजपूत की याद, PHOTO शेयर कर बोले- 'क्यों तुम मेरे साथ नहीं हो...'
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!