ताजनगरी आगरा इन दिनों ताबड़तोड़ वारदातों से थर्रा रहा है लेकिन इन सब से बेखबर यूपी पुलिस हैवानियत की सभी हदें लांघ रही है. आम जनता का क्या, सपा के कार्यकर्ता भी यूपी पुलिस की थर्ड डिग्री से खौफजदा हैं. अभी गोरखपुर में एक पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे की पुलिस हिरासत में बर्बर पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आगरा में भी एक सपा कार्यकर्ता को पुलिस की हैवानियत का शिकार होना पड़ा है.
मामला थाना एमएम गेट का है, जहां पुलिस ने भू-माफिया के कहने पर सपा कार्यकर्ता आलोक वर्मा को उठा लिया और फिर रात भर जमकर डंडे बरसाए. पुलिस की पिटाई से उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं.
पीड़ित आलोक पिछले कई सालों से शीतला गली में किराये पर रहता है. हाल में ही कुछ वक्त पहले उस जमीन को अशोक गोस्वामी ने खरीद लिया. मामला मालिकाना और किरायेदारी का न्यायालय में चल रहा है. बारिश का पानी जब पीड़ित के कमरों में घुसने लगा तो उसने थोड़ी मरम्मत कराई. फिर क्या था, भू-माफिया की शिकायत पर एमएम गेट पुलिस ने जो कार्रवाई की उससे किसी के भी होश उड़ जाएं.
पहले तो पुलिस ने उसके चाचा को उठाया और फिर आलोक को. आलोक का आरोप है कि एसओ एमएम गेट अनुज मलिक ने ना सिर्फ कई बार लाँकअप में उसे डंडों से जमकर पीटा बल्कि थाने से छोड़ने के लिये 25 हजार रूपये भी लिये. मामला जब प्रकाश में आया तब एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश सीओ कोतवाली को दे दिये.
अब देखने वाली बात ये होगी कि इस जांच में पीड़ित को इंसाफ मिलता है या सिर्फ खानापूर्ति होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 16, 2016, 16:12 IST