डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
रिपोर्ट : हरि कांत शर्मा
आगरा. एक बार फिर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है. जो कोई भी छात्र वेब रजिस्ट्रेशन या एडमिशन से छूट गया हो वह इस मौके का लाभ उठा सकता है. आगरा विश्वविद्यालय ने वेब रजिस्ट्रेशन की तारीख को 7वीं बार बढ़ाते हुए अब 30 नवंबर की तारीख तय कर दी है. यह निर्णय शनिवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में किया गया था. जो छात्र विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने को इच्छुक है, वह तुरंत वेब रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में अब तक 1 लाख 32 हजार से ज्यादा वेब रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए लगभग 35 हजार वेब रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इससे पहले डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर तक खोले गए थे. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित रह गए थे. ऐसे सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी की तरफ 7वीं बार मौका और दिया गया है.
परास्नातक पाठ्यक्रमों में वेब पंजीकरण की स्थित बहुत ही खराब है. वेब रेजिस्ट्रेशन करानेवाले छात्रों की संख्या भी बहुत कम है. इतना ही नहीं पीजीडीआर (सोशल वर्क), कंप्यूटर साइंस, लाइब्रेरी साइंस, इतिहास, बॉटनी, माइक्रोबायोलाजी जैसे विषयों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या तो शून्य है.
आगरा विश्वविद्यालय से जुड़े किसी भी कॉलेज में अगर आपको एडमिशन लेना है तो सबसे पहले आपको वेब रजिस्ट्रेशन करना होगा. वेब रजिस्ट्रेशन के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल साइट http://www.dbrau.org.in/Admission.aspx जाएं. यहां आपको Admission-2022-23 Click For Registration का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूरी करें. यहां रजिस्ट्रेशन चार्ज 100 रुपए लिए जाएंगे. इसके बाद आप किसी भी संबद्ध कॉलेज का फॉर्म भर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Dr Bhimrao Ambedkar University Agra, UP news