रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा
आगरा. निवेशकों का महाकुंभ यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आगाज हो चुका है. 2 दिनों तक इस समिट में तमाम देशों के निवेशक हिस्सा लेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ समेत दुनिया भर के 40 देशों से आए इन्वेस्टर के सम्मुख इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. आगरा में भी सूर सदन प्रेक्षा ग्रह में यूपी ग्लोबल समिट 2023 का सीधा प्रसारण किया गया. आगरा के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
अब तक 3 हजार करोड़ का आया प्रस्ताव
प्रशासन के अनुसार आगरा में अब तक 3 हजार करोड़ के प्रस्ताव आ चुके हैं. 2.18 करोड़ के अनुबंध भी हो चुके है. निवेशकों के प्रस्ताव और बढ़ने की उम्मीद है. इस ग्लोबल इन्वेस्टर से नए उद्यमियों को आगरा शहर में आने का न्योता दिया जा रहा है. शहर में इलेक्ट्रिक कार, आईटी कंपनी लिथियम बैट्री, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रिक डिवाइस, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग जैसी तमाम कंपनियों को आगरा में निवेश करने के लिए प्रस्ताव दिए जा रहे हैं. कहा जा सकता है कि इस समिट से शहर में नए उद्यमियों को निवेश में बढ़ावा मिलेगा. साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.
ताज ट्रेपीजियम क्षेत्र में छूट से मिलेगा लाभ
राकेश गर्ग उपाध्यक्ष लघु भारतीय निगम का कहना है कि अब तक आगरा शहर में लागू ताज ट्रेपीजियम क्षेत्र (TTZ) की वजह से नई कंपनियां आगरा में निवेश ना करने के लिए मजबूर थी. लेकिन अब ताज ट्रेपीजियम क्षेत्र में कई तरह की रियायत दी जा रही है. जिसकी वजह से अब शहर में नई कंपनियां स्थापित होंगी. उद्योग धंधे लगेंगे.
रोजगार के अवसर पैदा होंगे और खासकर युवाओं को रोजगार नौकरी के नए अवसर मिलेंगे साथ ही राकेश गर्ग का कहना है कि यूपी की 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का रास्ता आगरा से भी निकल कर जाएगा. आगरा शहर ऐतिहासिक होने के साथ-साथ हिस्टोरिकल सिटी भी है. यह समिट नए निवेशकों को खुले मंच से शहर में कंपनियां स्थापित करने का न्योता दे रहा है.
.
Tags: Agra news, Agra news today, CM Yogi, G-20 Summit, Investor Summit, PM Modi, Up news english