होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News: इस पार्क में गांधी जी के तीन नहीं चार बंदर! चौथे के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़

Agra News: इस पार्क में गांधी जी के तीन नहीं चार बंदर! चौथे के साथ सेल्फी लेने की लगी होड़

शायद यह बंदर यही समझाने की कोशिश कर रहा है कि मोबाइल फोन के अलावा हमें अपनी निजी जिंदगी और अपनों को समय देना चाहिए. या ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा

    आगरा. G-20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आगरा नगर निगम और ललित कला संस्थान ने मिलकर कमिश्नर कार्यालय के सामने ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ का बनाया है. कभी यहां गंदगी का अंबार लगा रहता था लेकिन अब यहां कबाड़े से बनाई गई मूर्तियां और कलाकृतियों लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. यहां आने वाले लोग अपने आपको इन स्कल्पचरों के साथ सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे हैं.

    G-20 सम्मेलन के उपलक्ष में ललित कला संस्थान में मूर्तिकला शिविर का आयोजन किया गया था. करीब 17 विद्यार्थियों ने मूर्ति कला शिक्षक गणेश कुशवाहा के निर्देशन में नगर निगम में पड़े हुए लोहे के कबाड़ व रबर के पुराने टायरों से शहर को सजाने के लिए 20 कलाकृतियों का निर्माण किया. इन कृतियों को नगर निगम ने फतेहाबाद रोड पर बनाए गए ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ में लोगो को प्रदर्शित करने के लिए लगाया. इनमें ग्लोब, कमल, बांसुरी, जिराफ, सारस, हिरण, गिजाई, ढोलक, तबला, गिटार आदि शामिल हैं.

    आपके शहर से (आगरा)

    सबको आकर्षित कर रहा चौथा बंदर

    गांधीजी के तीन बंदरों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. जो बुरा ना देखो, बुरा ना कहो और बुरा ना सुनो का मैसेज देते हैं. लेकिन इस पार्क में एक नया चौथा बंदर जुड़ गया है. इस बंदर के हाथ में मोबाइल फोन है, जिसकी वजह से ये लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. पार्क में खराब टायर से गांधीजी के चार बंदर बनाए गए हैं. तीन बंदर सामान्य दिख रहे हैं पर लेकिन चौथा बंदर अनोखा है. चौथे बंदर को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है.

    Tags: Agra news, OMG Video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें