हरिकांत शर्मा
आगरा. ताजमहल का दीदार करने अर्जेंटीना से आगरा आया विदेशी सैलानी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. विदेशी पर्यटक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं. अर्जेंटीना से आए पर्यटक ने कोविड-19 की जांच कराये जाने के दौरान जो फोन नंबर दिया था, वो अब स्विच ऑफ है. स्वास्थ्य विभाग पता लगाने में जुटा है कि वो किस होटल में रुका था और किस-किस के संपर्क में आया है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. जिस होटल में वो विदेशी पर्यटक रुका था, उसके मैनेजर से उसका ब्यौरा मांगा गया है.
बताया जा रहा है कि 26 दिसंबर को पर्यटक का सैंपल लिया गया था. बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद आगरा के सीएमओ अरुण श्रीवास्तव ने सभी होटल संचालकों से अपने यहां ठहरने वाले सभी पर्यटकों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री और जानकारी साझा करने के निर्देश दिए हैं.
ताजमहल में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन
बता दें कि, पिछले दिनों चीन से लौटे एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने ताजमहल समेत सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए थे. बकायदा ताजमहल के सभी गेट पर विदेशी सैलानियों की RT-PCR जांच करने को कहा गया था, लेकिन जांच तो छोड़िए, ताजमहल के सभी गेट पर कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग मास्क तो लगा रहे हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं हो पा रही है.
दोपहर होते-होते बंद हो जाती है जांच
सीएमओ ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि ताजमहल के सभी गेट पर खास कर विदेशी सैलानियों की RT-PCR जांच कराई जाए, लेकिन इन नियमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद लापरवाही बरत रहा है. RT-PCR जांच करने वाले कर्मचारी समय से आते नहीं हैं. न्यूज़ 18 लोकल ने जब वहां पहुंचकर इसकी पड़ताल की, तो पाया कि जहां सीएमओ हर रोज ताजमहल आने वाले 300 पर्यटकों की जांच की बात कहते हैं, वहां मौके पर हमें टीम ही नहीं मिली. कभी-कभी तो आधा दिन बीत जाने के बाद जांच शुरू की जाती है. जबकि किसी दिन दोपहर के दो बजते ही जांच बंद कर दी जाती है.
ऐसे में सवाल उठता है कि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी ताज का दीदार करने के लिए आते हैं. जिस तरह से अर्जेंटीना का सैलानी कोरोना संक्रमित पाया गया है और भी सैलानी संक्रमित हो सकते हैं.
बता दें कि, हर दिन ताजमहल को देखने के लिए 25 से 30 हजार पर्यटक आते हैं. ऐसे में यदि सख्ती और सावधानी नहीं बरती गई तो यहां से कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार बढ़ सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, Agra taj mahal, Corona Virus, COVID 19, Up news in hindi