रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा
आगरा. जी-20 देशों के स्वागत के लिए शहर पूरी तरीके से तैयार हो रहा है. शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तो वहीं जिन रास्तों से जी-20 समिट के दौरान आने वाले प्रतिनिधि गुजरेंगे उन रास्तों को खूबसूरत बनाया जा रहा है. इस दौरान वॉल पेंटिंग की जा रही हैं. वहीं, इन वॉल पेंटिंग में खासकर ब्रज की संस्कृति और धरोहर को उकेरा जा रहा है.
इसके साथ ही ब्रज क्षेत्र का काशी कहे जाने वाले बटेश्वर मंदिर का चित्र ईदगाह रोड़ पर बनाए गया है. वहीं, दीवारों पर आगरा के गुरुद्वारे और मंदिरों के चित्र बनाए गए हैं. हालांकि अब इन चित्रों का विरोध होने लगा है. हिंदूवादियों ने इन चित्रों पर कालिख पोत दी है.
आखिर हिंदूवादियों ने क्यों पोती चित्रों पर कालिख?
हिंदू वादियों का आरोप है कि जिस तरह से दीवारों पर देवी-देवताओं और मंदिरों के चित्र बनाए जा रहे हैं. वहां तक तो ठीक है. जब G-20 समिट खत्म हो जाएगा तब इन चित्रों की देखभाल कौन करेगा ? खुलेआम लोग इनके ऊपर थूकेंगे, पेशाब करेंगे और उनके पास खड़े होकर शराब पिएंगे. इससे धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. बजरंग दल के नेता दिग्विजय तिवारी कहते हैं कि ईदगाह पर बटेश्वर मंदिर का चित्र बनाया गया है. जब मैं खुद वहां गया तो मैनें देखा कि पास में ही पेशाब घर है और उस चित्र के पास में लोग पेशाब कर रहे थे. हम ने घटना का मौके से वीडियो भी बनाया. इस वजह से हमने दीवारों पर कालिख पोत दी. कालिख पोतने से पहले हमने आगरा नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया था, लेकिन अधिकारियों का कोई रिस्पांस ना मिलने की वजह से हमने इन चित्रों पर जाकर बीती रात काले रंग से पेंट कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra Mayor, Agra Municipal Corporation, Agra news, G20 Summit, India G20 Presidency