आगरा में रविवार रात बीजेपी पार्षद की गुंडाई सामने आई है. जहां शराब के नशे में धुत बीजेपी पार्षद संजय अग्रवाल ने दो होमगार्डों को जमकर पीटा. इतना ही नहीं होमगार्ड धर्मवीर की वर्दी भी फाड़ दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पार्षद के गिरफ्तार कर लिया है.
मामला थाना न्यू आगरा के कमला नगर इलाके का है. जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों को बीजेपी के पार्षद से शराब पीने की मना करना महंगा पड़ गया. पार्षद संजय अग्रवाल ने दोनो होमगार्डों को जमकर पीटते हुए वर्दी तक फाड़ दी.
बता दें, कि पार्षद अपने एक साथी के साथ गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. तभी ड्यूटी पर तैनात होमगार्डों ने पार्षद से शराब पीने से रोका. इस बात से गुस्साए संजय अग्रवाल ने दोनों होमगार्डों को जमकर पीटा और तो और उनकी वर्दी भी फाड़ दी.
पीड़ित होमगार्ड धर्मवीर ने बताया कि बीजेपी के पार्षद संजय अग्रवाल ने हम लोगों को जमकर गाली देते हुए पिटाई की. वहीं सड़क पर मौजूद लोगों ने हमे बचाया. फिलहाल पुलिस ने होमगार्ड की तहरीर पर बीजेपी पार्षद के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 17, 2017, 13:36 IST