घायलों से बातचीत करते सीएम योगी की फोटो.
यूपी में आगरा समेत कई जिलों में आंधी-तूफान से हुई जानमाल की भारी क्षति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़कर शनिवार सुबह सीएम योगी एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीजों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 21 मरीजों से सभी से बारी-बारी से हालचाल पूछा. इसके साथ ही उनके इलाज के बारे में जानकारी ली. वहीं मेडिकल कॉलेज में चद्दर गंदी मिलने पर सीएम योगी ने जमकर फटकार लगाई. यहां से वे खेरागढ़ के बुडेरा का हवाई सर्वे करने के बाद शाहवेद और फतेहाबाद भी जाएंगे. जहां तूफान से दो बच्चों की नरेंद्र और संजना की मौत हो गई थी. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि तूफान से प्रभावित लोगों की हर ससंभव मदद की जाएगी. घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी.
गौरतलब है कि यूपी में आगरा समेत कई जिलों में 73 लोगों की मौत हुई है जबकि 91 लोग घायल हैं. इस तूफान में सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा मंडल ही है. यहां 43 लोगों की जान गई है जबकि 51 घायल हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने प्राकृतिक आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री के कर्नाटक में चुनाव प्रचार को लेकर सवाल उठाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|