होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Corona Alert! 37 संदिग्धों की रिपोर्ट ने दी राहत, पर TAJ MAHAL आ रहे हैं तो अलर्ट रहें, हर गेट पर RT-PCR जांच

Corona Alert! 37 संदिग्धों की रिपोर्ट ने दी राहत, पर TAJ MAHAL आ रहे हैं तो अलर्ट रहें, हर गेट पर RT-PCR जांच

ताजमहल का प्रोग्राम बना रहे हैं तो जान लें कि यहां आरटीपीसीआर जांच हो सकती है.

ताजमहल का प्रोग्राम बना रहे हैं तो जान लें कि यहां आरटीपीसीआर जांच हो सकती है.

Covid-19 Alert in Agra : चूंकि ताजमहल पर विदेशी सैलानियों का जमावड़ा ज्यादा रहता है इसलिए ताजमहल के सभी गेटों पर rt-pcr ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : हरिकांत शर्मा

आगरा. बीते दिनों आगरा मारुति स्टेट का एक कारोबारी चीन से आगरा लौटा था, जिसे कोविड जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में व्यापारी का सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा था. इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इस व्यापारी की कॉंटैक्ट ट्रैसिंग कर रही थी. इस व्यापारी के संपर्क में आए कुल 37 लोगों के नमूने लिए गए थे पर अब राहत की बात यह है कि ये है कि इन सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन BF.7 ने चाइना में हाहाकार मचा रखा है. हालत यह है कि अस्पतालों में जगह नहीं है. पड़ोसी मुल्क होने की वजह से भारत में भी यह वायरस लोगों को डरा रहा है. बीते दिनों आगरा, शाहगंज के मारुति स्टेट निवासी 40 वर्षीय कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आगरा में सनसनी फैल गई थी. व्यापारी के बेटे, पत्नी, परिजन समेत संपर्क में आए तमाम लोग के संक्रमित न पाए जाने और संक्रमित कारोबारी की हालत भी ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

आपके शहर से (आगरा)

ताजमहल आ रहे हैं तो हो सकती है जांच

इस व्यापारी के केस के बाद से आगरा का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, ताज महल, रेलवे स्टेशन पर rt-pcr जांच शुरू करा दी गई है. जिला अस्पताल में अधिक से अधिक लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं. इसके अलावा नए साल को देखते हुए विदेशी सैलानियों पर खास नजर रखी जा रही है. होटल संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं और विदेशी पर्यटकों की रिपोर्ट मांगी गई है.

Tags: Agra news, Covid 19 Alert, Taj mahal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें