रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा
आगरा. आगरा दयालबाग शैक्षिक संस्था के मैकेनिकल डिप्लोमा थर्ड ईयर के दो छात्र हर्ष राजोरिया और हरसुल ने मिलकर एक अनोखी डिवाइस बनाई है. यह एक ऐसी डिवाइस है कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर दुपहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाता है, तो उस चालक की सांसों से एल्कोहल को डिटेक्ट करके गाड़ी को ब्लॉक कर देती है. इसके बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है. भले ही आप कितनी भी कोशिश करें. शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाले एक्सीडेंट में भी इस डिवाइस से भविष्य में बेहद कमी आने की संभावना है. इस डिवाइस को ‘Arduino Sensor’ नाम दिया है .
मैकेनिकल डिप्लोमा के छात्र हर्ष राजौरिया बताते हैं कि यह डिवाइस हमने इसलिए तैयार की है, क्योंकि हर साल शराब पीकर रोड एक्सीडेंट में हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. इस डिवाइस को भविष्य में फोर व्हीलर और टू व्हीलर में लगाया जाएगा. फिलहाल यह एक प्रोटोटाइप मॉडल है. यह एक खास तकनीकी से काम करता है, जिसमें सॉफ्टवेयर और कोडिंग की मदद से ऐसी कमांड दी गई है कि जैसे ही कोई शराब पीकर व्यक्ति कार की ड्राइविंग सीट पर बैठेगा, वैसे ही यह डिवाइस सेंसर से उसकी सांसों की महक से एल्कोहल को डिटेक्ट कर लेगी और गाड़ी को ब्लॉक कर देगी. इसके बाद इंजन स्टार्ट ही नहीं होगा. इसे ड्राइविंग सीट के सामने स्टेरिंग पर लगाया जाएगा .
खामियों को किया जा रहा है दुरुस्त
वहीं, हरसुल का कहना है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाने में उन्हें 2000 रुपये की लागत और 3 महीने का वक्त लगा है. फिलहाल इसे किसी इंजन में नहीं लगाया है. जल्द ही इसे इंजन में लगाया जाएगा. इसके ऊपर और काम किया जा रहा है. कुछ खामियां हैं उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. इस तकनीकी पर और भी कंपनियां काम कर रही हैं और अगर यह मार्केट में आता है, तो ड्रिंक एंड ड्राइविंग की वजह से होने वाले रॉड एक्सीडेंट को काफी हद तक रोका जा सकता है. दोनों मैकेनिकल डिप्लोमा के छात्रों ने यह मॉडल दयालबाग शिक्षण संस्था के फाउंडिंग डे के अवसर पर ओपन डे की प्रदर्शनी में लगाया है.
डिवाइस का आइडिया होगा सफल: राजीव सत्संगी
मैकेनिकल इंजीनियर डिपार्टमेंट के लेक्चरर राजीव सत्संगी बताते हैं कि उन्होंने ही यह आइडिया हर्ष राजौरा और उसके सहयोगी को दिया था. उन्होंने एक ड्रिंक एंड ड्राइव का एक्सीडेंट देखा और वहीं से उनके मन में आया कि एक ऐसी डिवाइस बनाई जाए जो ऐसे एक्सीडेंट को कम कर सके. साथ ही राजीव सत्संगी ने कहा कि अपने छात्रों को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए प्रेरित किया. मेरा मानना है कि भविष्य में डिवाइस से शराब पीकर गाड़ी चलाने से जो एक्सीडेंट होते हैं उनमें बेहद कमी आएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agra news, New Invention, Road accident
FCC पर देखा गया मोटोरोला का फोल्डेबल फोन, मिलेगी बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग से लैस होगा डिवाइस
5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी