होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News : दिल के मरीजों को अब नहीं काटने होंगे महंगे अस्पतालों के चक्कर, यहां होगा सस्ते में इलाज

Agra News : दिल के मरीजों को अब नहीं काटने होंगे महंगे अस्पतालों के चक्कर, यहां होगा सस्ते में इलाज

आगरा के जिला अस्पताल में 5 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया है जिसमें बीपी, शुगर,ऑक्सीजन और नेबुलाइजर जैसी जांच की जाएंगी.

रिपोर्ट- हरिकांत शर्मा

आगरा. सेहत का ख्याल रखते रखते अक्सर लोगों की जेब ढीली हो जाती है और अगर बात दिल पर बन आये तो लोगों के जहन में डर अलग से बैठ जाता है कि अब मोटा खर्चा होगा. वही इलाज़ के लिये बड़े औऱ महंगे अस्पताल जाना होगा, मंहगी जांच होंगी. मरीज की देखरेख भी उसने अच्छे से ना हो पाने का डर रहता है. लेकिन अब आपको बड़े अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आगरा के जिला अस्पताल में अब एक ही बेड पर मरीजों को कार्डियोलॉजी से संबंधित सभी तरीक़े की जांच निशुल्क और बेहद कम समय में उपलब्ध होंगी. आगरा के जिला अस्पताल में 5 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया है जिसमें बीपी, शुगर,ऑक्सीजन और नेबुलाइजर जैसी जांच की जाएंगी.

एसएन मेडिकल कॉलेज से भी लिया जा रहा है सहयोग

आपके शहर से (आगरा)

आगरा जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात डॉ आशीष मित्तल बताते हैं कि कोविड-19 के बाद से लोगों को दिल का ख़याल रखने की बेहद जरूरी है. देखा जा रहा है जिस तरह से लोगों में चलते फिरते, खाते नाचते हार्ड अटैक जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है. उससे सेहत का ख्याल रखने की और अधिक आवश्यकता है. इसी वजह से आगरा के जिला अस्पताल में 5 बेड का ICU वॉर्ड बनाया गया है. खामियों को दुरुस्त किया जा रहा है. नया स्टाफ आया है. एसएन मेडिकल कॉलेज से भी अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती हुई है. एक ही बेड पर मरीजों को ब्लड रिपोर्ट, शुगर, डाइट ऑक्सीजन, बीपी जैसी सभी जांच देने का काम किया जा रहा है.

नहीं करना होगा महंगे अस्पतालों का रुख़

आशीष मित्तल बताते हैं कि दिल का ख्याल रखते-रखते अक्सर लोगों की जेब ढीली हो जाती है. लेकिन अब जिला अस्पताल में आपको वो सभी सुविधा मुहैया कराई जाएंगी, जो आपको महंगे अस्पतालों में कराई जाती है.शहर वासियों के लिए जिला अस्पताल पूरी तरीके से तत्पर है कि उन्हें अच्छे से अच्छा इलाज दिया जा सके. इसके साथ ही नई सीएमएस विनीता शर्मा ने भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है. डॉक्टर विजिट बढ़ा दी गई है. नए इंटर्न मरीजों की देखभाल करने के लिए तैनात किए गए हैं. साथ ही लोगों की शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइटिशियन से डाइट चार्ट बनाकर मरीजों को ऑन बेड दिया जा रहा है.

Tags: Agra news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें