होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Agra News : धर्मशाला हादसे में जा चुकी जान, अब जाएंगे मकान? नगर निगम के नोटिस पर हंगामा, क्या है मामला?

Agra News : धर्मशाला हादसे में जा चुकी जान, अब जाएंगे मकान? नगर निगम के नोटिस पर हंगामा, क्या है मामला?

एक स्थानीय निवासी कल्पना ने बताया कि उनके जैसी स्थिति कई परिवारों की है. इतना भी इंतजाम नहीं है कि कहीं किराए पर रह सके ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – हरिकांत शर्मा

    आगरा. सिटी रोड स्थित टीला माईथान क्षेत्र के लगभग 30 से ज्यादा घरों में रहने वाले लोगों के सर के ऊपर छत जाने का खतरा मंडरा रहा है. आगरा नगर निगम ने बीते दिनों टीला माईथान में रहने वाले लोगों को नोटिस देना चाहा लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया. नोटिस में इन सभी मकानों को असुरक्षित घोषित कर जर्जर हालत में बताया गया है. साथ ही कहा गया है कि लोग जल्द से जल्द मकान खाली कर दें. स्थानीय निवासियों ने नगर निगम का यह नोटिस लेने से साफ मना कर दिया है.

    असल में, बीते 26 जनवरी को सिटी रोड स्थित टीला माईथान के पास धर्मशाला निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. जिसकी वजह से आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए. इस घटना में 3 लोग बुरी तरह से घायल हुए थे और एक 4 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई थी. उसके बाद प्रशासन ने सर्वे कर इन 6 मकानों के आसपास के लगभग 30 से ज्यादा मकानों को असुरक्षित घोषित कर दिया है. इन घरों में रहने वाले लोगों को घर जल्द से जल्द खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.

    आपके शहर से (आगरा)

    घर गया तो कहां रहेंगे हम?

    स्थानीय निवासी कल्पना का कहना है ‘ये पुरखों का मकान है. कई सालों से इस मकान में रह रहे हैं. जहां घटना हुई है, उस क्षेत्र से उनका घर काफी दूर है फिर भी नगर निगम ने उनके घर पर नोटिस की तलवार लटका दी है. हमने नोटिस नहीं लिया है. परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनकी पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है. पति का काम धंधा भी चौपट हो गया है. ऐसे में अब घर भी चला जाएगा, तो कहां रहेंगे? सड़क पर आ जाएंगे हम लोग.’

    Tags: Agra Municipal Corporation, Agra news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें